Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

नोएडा टोल ब्रिज कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक लुढ़के

Published

on

Loading

मुंबई, नोएडा टोल ब्रिज कंपनी ,एनटीबीसीएल  के शेयर में तेज गिरावट दर्ज की,दिल्ली नोएडा टोल ब्रिज,दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी)

मुंबई, नोएडा टोल ब्रिज कंपनी (एनटीबीसीएल) के शेयर में गुरुवार को तेज गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली नोएडा टोल ब्रिज को दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (डीएनडी) भी कहा जाता है।

शेयर बाजार के शुरुआती सत्र में गुरुवार को निचला सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर लगभग 20 फीसदी तक लुढ़क गए।

गौरतलब है कि बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एनटीबीसीएल से डीएनडी फ्लाइवे पर टोल लेना बंद करने को कहा था, जिसके बाद आज शेयर बाजार में कंपनी का शेयर टूट गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में एनटीबीसीएल का शेयर 19.96 फीसदी लुढ़ककर 17.85 रुपये पर है।

कंपनी का गठन स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) के तौर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्‍स और नोएडा (न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की सहभागीदारी से हुआ था।

आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्‍स का शेयर 1.54 फीसदी लुढ़ककर 111.60 रुपये पर है।

 

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending