Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

नोएडा : डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ महापंचायत, कांग्रेस सांसद पुनिया हुए शामिल

Published

on

Loading

नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), 10 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। यहां के सेक्टर 123 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में गोलचक्कर सेक्टर 122 के पास रविवार को महापंचायत हुई।

महापंचायत में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं के अलावा, सामाजिक संस्थाओं के लोग, सेक्टरवासी एवं ग्रामीण हजारों की तादाद में पहुंचे। महापंचायत में शासन प्रशासन के अलावा स्थानीय सांसद और विधायक के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। लोगों ने अपने हाथों में डंपिंग ग्राउंड के विरोध में स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थीं। गौर सिटी के रहने वाले सुखपाल ने गांधी जी की वेशभूषा में महापंचायत में पहुंचकर डंपिंग ग्राउंड का विरोध किया।

लोगों का कहना था, स्थानीय सांसद, विधायक केवल वोटों के समय ही जनता के बीच पहुंचते हैं जब हम लोगों पर संकट है तब हमारी कोई मदद नहीं कर रहे हैं। आगामी चुनाव में ऐसे जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार किया जाएगा।

राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आप लोगों की लड़ाई में साथ है। बीजेपी के प्रतिनिधि केवल जुमलेबाजी करते हैं, जनता की समस्याओं के समाधान में उनकी कोई रुचि नहीं है।

महापंचायत में आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया। महापंचायत में पहुंचे सपा के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हमारी सरकार में डंपिंग ग्राउंड यहां से हटाकर असतौली कर दिया गया था लेकिन पता नहीं क्यों सेक्टर 123 में ही डंपिंग ग्राउंड बनाने की जिद की जा रही है।

एनजीटी के मानकों का अतिक्रमण कर जबरन डंपिंग ग्राउंड बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन जनहित में किसी कीमत पर डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने दिया जाएगा। आप लोगों की लड़ाई में आपके साथ हूं और मिलकर इस लड़ाई को लड़ा जाएगा।

महापंचायत में कांग्रेस के पूर्व मंत्री अशोक यादव, सपा नेता अतुल प्रधान, यादव, सूबे यादव, राघवेंद्र दुबे, दलवीर यादव, बीर सिंह यादव, कृपाराम शर्मा, सुनील चौधरी, अशोक चौहान, ओमदत्त शर्मा, जगदीश शर्मा, राजा बसीम, महेंद्र नागर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending