Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नोटबंदी का फैसला अचानक नहीं : शिवराज

Published

on

भाजपा, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र मोदी, कालेधन, नोटबंदी, प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार

Loading

भाजपा, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र मोदी, कालेधन, नोटबंदी, प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार

shivraj-singh-chauhan

भोपाल  | केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही नोटबंदी के फैसले को अचानक लिया गया फैसला करार देती हो, मगर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि ‘नोटबंदी का फैसला अचानक नहीं लिया गया।’ राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित

‘राज्य शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम’ में प्रदेश भर से आए हितग्राहियों को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को खत्म करने के लिए नोटबंदी का फैसला किया, आठ तारीख को हजार और पांच सौ के नोट बंद कर दिए गए, लोगों को थोड़ी तकलीफ जरूर हुई होगी, लेकिन यह फैसला अचानक नहीं लिया।”

उन्होंने आगे कहा, “बहुत पहले प्रधानमंत्री ने कालेधन के कुबेरों को चेताया था कि अगर तुम्हारे पास कालाधन हो तो पहले जमा करवा दो, 45 प्रतिशत टैक्स सरकार ले लेगी, बाकी पैसा तुम्हें वापस दे देगी। कई लेागों ने तो जमा करा दिया, मगर कई लोगों ने कहा कि हमारे पास तो कुछ है ही नहीं। आठ नवंबर के बाद वो परेशान हो गए।”

ज्ञात हो कि नोटबंदी को लेकर विपक्ष के हो रहे हमलों के जवाब में सरकार और भाजपा संगठन लगातार यही कहता आ रहा है कि यह फैसला अचानक लिया गया है। साथ ही तर्क भी दिया जाता है कि अगर यह फैसला अचानक नहीं लिया गया होता, तो कालेधन वालों को समय मिल गया होता और वे इस समय का लाभ उठा लेते।

चौहान ने नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान सत्यनारायण से कर डाली। उन्होंने कहा, “नोटबंदी के फैसले और सरकार द्वारा पूर्व में दी गई चेतावनी से सत्यनारायण भगवान की कथा याद आती है, लीलावती-कलावती की कहानी पता है, एक साहूकार धन अर्जित करने बाहर गया,

खूब पैसा और धन अर्जित किया, पैसा भरकर एक नाव में लेकर आ रहा था, भगवान ने भेष बदलकर उससे पूछा कि नाव में क्या रखा है, नाव में धन-दौलत थी, टैक्स के डर से उस व्यापारी ने भगवान से कहा कि इस नाव में तो लतापत्र भरा है, भगवान ने व्यापारी से कहा कि एक बार फिर सोच लो,

जब उसने वही बात दोहराई तो भगवान ने कहा कि सच में लतापत्र हो जाए। वह सारा धन लतापत्र हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी के पास कालाधन हो तो जमा करा दो, तो कालेधन वालों ने कहा कि हमारे पास कुछ नहीं है। तब मोदी जी ने कहा कि वह लतापत्र हो जाए, तो सब लतापत्र हो गया।”

चौहान ने आगे कहा कि नोटबंदी से सब खुश हैं। उन्होंने वहां मौजूद हितग्राहियों से भी नोटबंदी के पक्ष में हामी भरवाई।

इस आयोजन में प्रदेशभर से लाखों की संख्या में हितग्राह पहुंचे। उन्हें सरकारी योजनाओं का प्रशिक्षण देने के मकसद से योजनाओं को वीडियो फिल्म के जरिए बताया गया।
 

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending