Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नोटबंदी देश के व्यापक हित में : प्रधानमंत्री

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, नोटबंदी, आतंकवाद

Loading

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, नोटबंदी, आतंकवाद

                                 narendra-modi

दीसा (गुजरात) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी देश के व्यापक हित में है और इस फैसले के बाद लोगों को बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में खड़े होकर आज जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उससे अंतत: देश को ही फायदा होगा। लोग परेशानियों के बावजूद जिस प्रकार सरकार के इस कदम का समर्थन कर रहे हैं वह यहां की नि:स्वार्थ भाव की परंपरा को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने यहां उत्तर गुजरात में एक बड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे देश के बुजुर्ग अपनी कठिनाइयों के बावजूद युवा, अपने करीबियों व प्रियजनों के लिए कुछ न कुछ छोड़कर जाते हैं।

यह हमारी नि:स्वार्थता की संस्कृति है।” वह यहां बानसकंठ जिला सहकारी डेयरी के एक छांछ संयंत्र के अलावा, 350 करोड़ रुपये की पनीर तथा छाछ पाउडर संयंत्र का उद्घाटन करने आए थे।  प्रधानमंत्री ने ए-2 कांकरेज संकर गाय संरक्षण परियोजना की भी शुरुआत की।  उन्होंने स्वीकार किया कि नोटबंदी के बाद लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान दिलाया कि लोग काले धन तथा आतंकवाद से मुकाबले के लिए अपनी मर्जी से ऐसा कर रहे हैं।

उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि हालात 50 दिनों के भीतर सामान्य होने लगेंगे। हर व्यक्ति को यह दिखेगा और अंतर महसूस होगा। नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्ष ने हालात को एक ऐसे मोड़ पर ला खड़ा किया है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए बोलना पड़ा है। उन्होंने कहा, “सरकार इस बात से सहमत है कि विपक्ष इस मुद्दे पर मुझे संसद में बोलने नहीं दे रहा। इसलिए मैंने यह मार्ग (सभाओं में बोलना) अपनाया है।”

मोदी ने कहा, “किसी भी विपक्षी पार्टी ने अभी तक मुझे नोटबंदी के इस फैसले को वापस लेने के लिए एक बार भी नहीं कहा है। उन्हें समस्या केवल इसके क्रियान्वयन को लेकर है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “आप जी भर कर मेरी आलोचना करें, चाहे किसी भी तरह से, लेकिन लोगों को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग करने के लिए तैयार कीजिए और उन्हें बताइए कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।”

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending