नेशनल
नोटबंदी पर स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- राहुल जनता को कर रहे गुमराह
स्मृति ईरानी ने नोटबंदी को गांधी परिवार लिए ट्रेजडी बताया !
लखनऊ। केंद्र्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने नोटबंदी को लेकर सरकार के फैसला का बचाव करते हुए कहा कि नोटबंदी काले धन के खिलाफ जंग है। लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री ने नोटबंदी को सही बताते हुए कहा सरकार काले धन के खिलाफ जंग लड़ रही है। उन्होंने नोटबंदी के फायदें गिनाते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से अघोषित आय में 38 फीसदी की वृद्धि हुई है। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी कांग्रेस के युवराज के लिये निश्चित ही ट्रेजेडी है क्योंकि वे लगातार चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने दो राज्यों के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां वही परिणाम आने वाले हैं। स्थिति यह है अब कांग्रेस पेशोपेश में पड़ी है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए कि नहीं। जिस नेता पर उनकी पार्टी विश्वास नहीं करती उस पर गुजरात की जनता क्यों विश्वास करेगी। राहुल गांधी आंतरिक रूप से ऐसी तमाम चुनौतियों से घिरे हैं इसलिए मोदी जी पर निशाना साध रहे हैं।
केंद्र्रीय मंत्री ने नोटबंदी के बाद आए परिवर्तन को सामने रखा। उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष में संदिग्ध ट्रांसजेक्शन की 1.60 लाख से 1.70 लाख की राशि की पड़ताल चल रही है. 17.77 लाख करोड़ रुपये की करेंसी सर्कुलेशन में थी, जो 3.90 लाख करोड़ रुपये तक घट गई है।
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से टैक्स देने वालों सख्या में इजाफा हुआ है। केंद्र्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौर में दिखावे के लिए राहुल ने चार हजार रुपया निकालने के लिए बैंक में लाईन लगाई थी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में बदलाव के लिए आई है। स्मृति के अनुसार सरकार कालेधन के खिलाफ तगड़ा कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नोटबंदी के दौर में कालेधन के खिलाफ मुहिम के ही चलते दो लाख 24 हजार कम्पनियां बंद हुई। सरकार कालेधन छुपाने वालों की जांच कर रही है, बहुत जल्द कालेधन के कई खिलाड़ी सामने आयेगे।
स्मृति ईरानी ने जीएसटी पर बेबाकी से कहा कि इस पर दस साल से काम हो रहा था लेकिन लागू हमने किया। उन्होंने काग्रेस के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि सरकार के इस फैसले से गरीबों का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मजदूरों का पैसा अब सीधे खाते में आ रहा है।
देश की जनता ने बीजेपी को चुना ऐसे में सरकार का हर कदम जनता के हित में रहा है। उन्होंने बेनामी प्रॉपर्टी एक्ट को लेकर कहा कि इसपर 28 साल पहले से काम चल रहा था। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने कई फैसले देश के तरक्की के लिया है जबकि कांग्रेस की सरकार ने कभी लागू नहीं किया।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह