Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नोटबंदी : भाजपा सांसदों ने नेतृत्व के सामने जताई चिंता

Published

on

एटीएम, भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, अमित शाह, विधानसभा चुनाव, नोटबंदी, सांसद, विधायक

Loading

एटीएम, भारतीय जनता पार्टी, भाजपा, अमित शाह, विधानसभा चुनाव, नोटबंदी, सांसद, विधायक

नई दिल्ली | बैंकों और एटीएम के बाहर नहीं समाप्त होने वाली कतारों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों और पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व को चेतावनी दी है कि अंतहीन नकदी की कमी राजनीतिक रूप से विनाशकारी साबित हो सकती है।

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि विगत दो दिनों में रात्रिभोज पर बैठकों के दौरान नेताओं ने उनकी आशंकाओं से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अवगत कराया। जानकार सूत्रों ने कहा कि खासतौर पर चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के सांसदों और अन्य लोगों ने शाह से कहा कि अगर जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो चुनाव में पार्टी को झटका लग सकता है।

बैठकों में उत्तर प्रदेश के कई सांसद शामिल थे, जहां अगले साल के शुरू में विधानसभा का चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश के एक सांसद ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा तय की गई 50 दिनों की समय सीमा जल्द खत्म होने वाली है, लेकिन बैंकों और एटीएम के बाहर स्थिति नहीं सुधर रही है। 50 दिनों के बाद हम मतदाताओं से क्या कहेंगे? यह चिंता का विषय है।”

रात्रिभोज में भाग लेने वाले एक अन्य सांसद ने कहा कि गत 8 नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद काम छूटने के कारण गुजरात, पंजाब और दिल्ली से उत्तर प्रदेश के श्रमिक वापस घर लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 8 नवंबर को 500 और एक हजार रुपये के नोटों को बंद कर दिया और कहा कि यह भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवाद के वित्त पोषण के खिलाफ एक अभियान है।

मोदी और शाह द्वारा लोगों के पास जाने और सरकार के इस अच्छे निर्णय के प्रचार करने की लगातार अपील के बावजूद सांसद और स्थानीय नेता अंतहीन नकदी की कमी को लेकर लोगों की नाराजगी झेलने को तैयार नहीं हैं। पार्टी के एक सांसद ने खुलकर स्वीकार किया, “मैं मार खाना नहीं चाहता हूं। जब हम हमारे संसदीय क्षेत्रों में जाते हैं तो बाहर निकलने से बचते हैं। वास्तव मैं कुछ सांसदों को जानता हूं जिन्होंने संसदीय सत्र के दौरान सप्ताहांत में कभी भी दिल्ली नहीं छोड़ी।”

भाजपा किसान मंच ने शाह से कहा कि नोटबंदी के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है और नकदी की कमी के कारण बुवाई व आवश्यक खरीदें प्रभावित हुई हैं। भाजपा युवा शाखा ने महसूस किया कि शहरों में स्थिति संभालने लायक है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में संकट है।

एक भाजपा नेता ने खुलेआम कहा, “हां, अब भी लोग खुलेआम नोटबंदी का विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन हम नहीं जानते हैं कि कब यह खिन्न माहौल एक विस्फोटक स्थिति में तब्दील हो जाएगा।” शाह के साथ रात्रिभोज में शामिल होने वाले पार्टी के सांसदों में एक ने कहा कि वे खुश नहीं हैं, क्योंकि क्षति हो गई है तब केवल उनके विचार मांगे जा रहे हैं।

एक सांसद ने कहा, “यह पहले भी हुआ था, जब सरकार ने एक भूमि अधिग्रहण विधेयक लाया था। जब आलोचनाओं की बौछाड़ होने लगी थी, तब हमारे विचार मांगे गए थे। अंतत: सरकार को विधेयक वापस लेना पड़ा था।” नोटबंदी के बाद नियमों में अनेक बदलावों से लोगों में भ्रम की स्थिति बनी है और उनकी और नाराजगी बढ़ी है जो मतदाताओं के सामना करने में सांसदों और पाटी्र नेताओं के लिए एक अन्य चिंता विषय है।

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को नोटबंदी को लागू करने में संभावित कमियों का जिक्र किया, जो सरकार और भाजपा पहले मानने को तैयार नहीं थी। हालांकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कर दिया था कि गत 8 नवंबर के फैसले को वापस नहीं लिया जाएगा और इसलिए सांसद, विधायक व अन्य इसका लोगों के बीच आक्रामक ढंग से प्रचार करें। शाह ने मोदी की कोई भी आलोचना स्वीकार करने से भी मना दिया था।

 

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending