Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

न्यूजीलैंड के खिलाफ पीएम इलेवन का नेतृत्व करेंगे हसी

Published

on

Loading

कैनबरा। आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी शुक्रवार को मनुका ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश टीम के कप्तान के रूप में मैदान पर वापसी करेंगे। इस मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है, जिसमें हसी के भाई डेविड हसी को भी शामिल किया गया है।

दोनों भाइयों का संभवत: यह एकसाथ आखिरी मैच होगा। इस आस्ट्रेलियाई टीम में युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अलावा कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी नजर आएंगे। कैमरून बैंक्रॉफ्ट, जोए बर्न्सी, उस्मान ख्वाजा और एडम वोग्स न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टीम का हिस्सा होंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय चयनकर्ता रॉडनी मार्श ने कहा, “हाल के वर्षो में यह सबसे मजबूत प्रधानमंत्री एकादश टीम होगी। आस्ट्रेलिया के क्रिकेट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एकादश टीम के मैचों का काफी महत्व होता है और इस बार चूंकि यह मैच गर्मियों के बाद के सत्र का शुभारंभ करेगा, इसका महत्व और बढ़ जाता है।”

प्रधानमंत्री एकादश आस्ट्रेलियाई टीम :
माइकल हसी (कप्तान), कैमरून बैंक्रॉफ्ट, जोए बर्न्सक, उस्मान ख्वाजा, एडम वोग्स, डेविड हसी, रायन कार्टर्स (विकेटकीपर), एश्टन आगर, पीटर सीडल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मार्क स्टेकेटी, बेन टेलर।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending