Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूयार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जुटेंगे 30 हजार लोग

Published

on

न्यूयार्क,अमेरिका,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,30 हजार से अधिक लोग जुटेंगे,संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय,भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Loading

 

न्यूयार्क | अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 30 हजार से अधिक लोग जुटेंगे और टाइम्स स्क्वेयर पर योग करेंगे। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दुनिया के विभिन्न देशों के नेता और राजनयिक योग करेंगे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई दूत अशोक कुमार मुखर्जी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि मुख्य कार्यक्रम का आयोजन ईस्ट रीवर के किनारे किया जाएगा। कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष सैम कुतेसा तथा भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस अवसर पर अपनी बात रखेंगे और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को समर्थन देने वाले देशों के प्रतिनिधियों से मुखातिब होंगे।

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर योग के फायदों पर व्याख्यान देंगे। वह वीडियो लिंक के जरिये टाइम्स स्क्वेयर पर भी हजारों लोगों को योग के बारे में बताएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए अपने संदेश में बान ने कहा, “योग शारीरिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए एक सरल, सुगम माध्यम है।” अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन के दौरान प्रस्तावित किया था। इस साल से 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में अशोक मुखर्जी ने कहा कि इससे संबंधित प्रस्ताव को इस साल के आखिर तक पारित किया जाना है।

प्रस्ताव के सह-प्रायोजकों में मुस्लिम देशों की भूमिका और भारत में कुछ मुसलमानों द्वारा पर इस पर विवाद के बारे में पूछे जाने पर मुखर्जी ने कहा कि योग स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे के रूप में पेश किया गया है, न कि धार्मिक मुद्दे के रूप में। उन्होंने बताया कि ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन के 56 मुस्लिम राष्ट्रों के समूह में से 47 ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। हालांकि पाकिस्तान और सऊदी अरब इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस पर आपत्ति भी नहीं जताई है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending