Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

न्यूयॉर्क की इमारत में विस्फोट के बाद भीषण आग

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क| अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के ईस्ट विलेज के पास एक इमारत में विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाजुक है। आग की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पर काबू पाने में 200 दमकल कर्मियों की सेवा ली गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर बिल डी ब्लासियो ने विस्फोट और घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी।

न्यूयार्क अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मैनहट्टन में एक पांच मंजिला व्यावसायिक और आवासीय इमारत में गुरुवार को दोपहार बाद हुए विस्फोट से इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें आग लग गई। लगभग 200 दमकल कर्मियों ने आग को काबू में किया।

सेकंड एवेन्यू और सेवन्थ स्ट्रीट के पास स्थित इमारत से भारी धुआं निकल रहा था। आग की लपटें आस-पास की इमारतों तक भी पहुंच गई थी।

विस्फोट गुरुवार दोपहर लगभग 3.20 बजे हुआ। उस वक्त सड़क के दूसरी ओर स्थित अपार्टमेंट में मौजूद एंड्रयू ने बताया, “इमारत में कंपन हुआ। हमें लगा कि छत पर कुछ हुआ है और हम बाहर आ गए। बहुत से लोग बचाव के लिए इधर-उधर भाग रहे थे।”

मेयर ब्लासियो ने एक संवाददाता सम्मेलन में बाताया कि विस्फोट से चार इमारतें प्रभावित हुईं, जिनमें से 2 क्षतिग्रस्त हो गईं।

शुरुआती जांच के अनुसार, विस्फोट पम्पिंग और इमारत में चल रहे गैस के काम के कारण हुआ। हालांकि जांच अभी जारी है।

इलाके में गैस सेवा बंद कर दी गई है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending