Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा, छिटपुट हिंसा के बीच मतदान जारी

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इस बीच कुछ छिटपुट हिंसक घटनाओं की सूचना है, लेकिन मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मैनपुरी के बिसवां में चुनाव में वोट डालने को लेकर मतदाताओं में विवाद हो गया और इस दौरान हुई गोलाबारी में दो लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरी ओर फिरोजाबाद के नगला गौसा में मतदाता सूची में नाम न होने पर दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए। मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं।

पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के गृह विभाग की मांग पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) की 11 और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) की नौ कंपनियां मुहैया कराई गई हैं।चुनाव से जुड़े एक नोडल अधिकारी, डॉ. ए. मिश्रा ने बताया की इस बार के चुनाव में कुल 716 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन्हें 1,684 बूथों में बांटा गया है। जिन मतदान केंद्रों में तीन बूथ हैं उनमें एक एसआई समेत पुलिस और पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं।

मिश्रा के मुताबिक 73 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील 14 को संवेदनशील जबकि 610 को सामान्य मतदान केंद्रों के तौर पर चिह्न्ति किया गया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राज्य के 218 विकास खंडों के 921 जिला पंचायत वार्डो और 20 हजार 22 क्षेत्र पंचायत वार्डो के लिए मतदान हो रहा है। पहले दौर में 20,605 मतदान केंद्रों के 46,584 बूथों पर मतदान हो रहा है।

 

Continue Reading

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending