नेशनल
पंजाब में जेल से खूंखार आतंकवादी, गैंगस्टर फरार
नाभा(पंजाब) | पंजाब की अतिसुरक्षित नाभा जेल पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू सहित दो आतंकवादियों और चार अन्य गैंगस्टर्स को लेकर फरार हो गए। जेल अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की वर्दी में आए हमलावरों ने सुबह करीब 9.30 बजे नाभा जेल की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में सेंध लगा दी। सुनियोजित हमले के दौरान 100 चक्र गोलियां चलीं।
एक संबंधित घटनाक्रम में पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने हरियाणा की ओर जाने वाली पटियाला-चीका सड़क पर फरार कैदियों को पकड़ने के लिए लगाए गए एक बैरिकेड पर न रुकने पर एक वाहन पर गोलीबारी की। इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने का पता चला है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जेल अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि हमलावर बाहरी सुरक्षाकर्मियों को यह कहकर जेल परिसर में घुस गए कि वे एक कैदी को सत्यापन के लिए लाए हैं।
जेल से सुबह फरार हुए आतंकवादियों में मिंटू और एक अन्य आतंकवादी कश्मीर गलवाडी भी शामिल है। मिंटू को 2014 में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ 10 मामले चल रहे हैं।
मिंटू कई बार पाकिस्तान जा चुका है और उसे कथित तौर पर इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) से प्रशिक्षण मिला था।
फरार अन्य अपराधियों में गैंगस्टर विकी गोंडर, गुरप्रीत सेखोन, नीता देओल और विक्रमजीत भी शामिल हैं।
पंजाब पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने चंडीगढ़ में कहा कि वह नाभा रवाना हो रहे हैं।
हथियारों से लैस करीब 10-12 हमलावर एक टोयोटा फॉरच्यूनर एसयूवी सहित दो कारों से जेल परिसर में घुसे थे।
जेल सूत्रों ने बताया कि हमला 10 मिनट से भी कम समय तक चला और जेल के सुरक्षाकर्मी हमले को नाकाम करने में विफल रहे। हमलावरों ने जेल के सुरक्षाकर्मियों की एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) भी छीन ली।
पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेरेबंदी कर ली है और फरार कैदियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है।
जेल सूत्रों के मुताबिक, जब कैदियों को सुबह के दैनिक कार्यो के लिए उनके बैरकों से बाहर लाया गया, तभी यह हमला हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने नौ-9.30 बजे के बीच कई चक्र गोलियों की आवाज सुनी।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने जेल तोड़ने में बादल सरकार की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा, “इस घटना से राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ी हालत का पता चलता है और साथ ही विधानसभा चुनाव से पहले फिर से आतंकवाद के पनपने की आशंका बढ़ गई है।”
अमरिंदर ने कहा, “गैंगस्टर्स जिस प्रकार कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था वाली जेल में घुस गए और अन्य अभियुक्तों के साथ ही खालिस्तान समर्थक खूंखार आतंकवादी को छुड़ा ले गए, उससे ऊपरी स्तर पर मिलीभगत का पता चलता है।”
पंजाब के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने स्थिति का ब्योरा लेने के लिए शीर्ष पुलिस अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई है।
कैदियों द्वारा जेल तोड़कर फरार होने की यह घटना पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले हुई है। इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक और खुफिया तंत्र की नाकामी के रूप में देखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट12 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश