Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पंजाब में पदक विजेताओं को 15000 रुपये पेंशन देने का प्रस्ताव

Published

on

Loading

चंडीगढ़, 4 मई (आईएएनएस)| पूर्व निशानेबाज व पंजाब के नवनियुक्त खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने ओलम्पिक और विश्वकप जैसे टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 15000 रुपये पेंशन देने का प्रस्ताव रखा है।

सोढी ने राज्य के नए खेल मंत्री के तौर पर शुक्रवार को कार्यभार संभालने और विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि ओलम्पिक और विश्वकप के अलावा एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी 2500 रुपये के बजाय 5000 रुपये पेंशन देने का प्रस्ताव पेश किया है। ओलम्पिक और विश्वकप में पदक जीतने वाले विजेताओं को अभी 5000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाते हैं।

नव निुयक्त खेल मंत्री ने बताया राज्य में खेलों का बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 32.90 करोड़ रुपये की लागत से 10 नए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा और दो शूटिंग रेंज की कायाकल्प भी की जाएगी।

पूर्व निशानेबाज ने कहा कि छह करोड़ की लागत से मुक्तसर साहिब और मोहाली में शूटिंग रेंज का नवीनीकरण, एक करोड़ की लागत से गिद्दड़बाहा में मल्टीपर्पज स्टेडियम, 6.25 करोड़ की लागत से गुरू हरसहाय, टांडा उड़मुड़, गिद्दड़बाहा और खडूर साहिब में ब्लाक स्तरीय स्टेडियम और तीन करोड़ रुपये की लागत के साथ ढुढीके (मोगा) में हाकी एस्टोटर्फ स्टेडियम बनाए जाएंगे।

सोढी के अनुसार, खेलो इंडिया स्कीम के अंतर्गत 2.18 करोड़ रुपये की लागत से तरनतारन में मल्टीपर्पज इंडोर हाल स्टेडियम, 7.47 करोड़ की लागत से वार हीरोज स्टेडियम संगरूर में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम और सात करोड़ की लागत से होशियारपुर में एथलेटिक्सि ट्रैक समेत मल्टीपर्पज स्टेडियम और खेल कंपलैक्स में स्वीमिंग पूल का निर्माण किया जाएगा।

खेल मंत्री ने कहा कि कई वर्षों से रुके महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कारों को दोबारा शुरु करने के साथ साथ इसकी पुरस्कार राशि जो कि इस समय दो लाख रुपये है, इसमें भी बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी देने की भी स्थायी व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुकाबले हरियाणा का खेल बजट बड़ा है और इस संबंधी उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की है कि खेल बजट में विस्तार किया जाए।

सोढी ने बताया कि राज्य में खेलों का माहौल बनाने और जमीनी स्तर पर छोटे बच्चों तथा नौजवानों को खेल गतिविधियों के लिए प्रेरित करने को लेकर जिला ओलम्पिक एसोसिएशनों और जिला खेल परिषद, जो इस समय बंद होने के कगार पर हैं, उन्हें फिर से शुरु किया जाएगा।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending