Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पंजाब में 6 लाख टन गेहूं खराब

Published

on

Loading

चंडीगढ़| केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को राज्य में मौजूद खराब हो चुके छह लाख टन से अधिक गेहूं के निपटान की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां शनिवार को कहा, “सरकार और उसकी खरीदी एजेंसियों के पास पंजाब में छह लाख टन से अधिक खराब हो चुका गेहूं पड़ा हुआ है। केंद्र सरकार के पूर्व के दिशानिर्देशों के अनुसार, जो पक्ष एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) से पंजीकृत हैं, वही निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पात्र हैं।”

अधिकारी ने कहा कि इनमें से अधिकांश निविदाकारों की खरीदी क्षमता सीमित है और ये खराब हो चुके गेहूं का थोड़ा हिस्सा ही ले पाए हैं, जिसके कारण सरकारी एजेंसियां खराब हो चुके गेहूं के भंडारण खर्च के अतिरिक्त भारी लागत भुगत रही हैं। पंजाब, देश के अनाज उत्पादन में 50 प्रतिशत से अधिक का योगदान करता है, जबकि राज्य का क्षेत्रफल देश के भौगोलिक क्षेत्र का मात्र 1.54 प्रतिशत ही है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending