मुख्य समाचार
पंजाब हमला : सीसीटीवी फुटेज में हथियारों से लैस दिखे आतंकी
दीनानगर (पंजाब)। पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित दीनानगर कस्बे में हुए आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का मंगलवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में आतंकवादी भारी हथियारों से लैस और सेना की वर्दी में इधर-उधर घूमते हुए दिख रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में आतंकवादी बस स्टैंड पर अंधाधुंध गोलीबारी करने से पहले सोमवार तड़के 4.55 बजे दीनानगर की सड़क पर बेखौफ पैदल चलते देखे गए। बस स्टैंड के पास ही पुलिस स्टेशन स्थित है।
शहर की एक दुकान के बाहर लगे कैमरे में यह वाकया कैद हो गया था। इस फुटेज में हालांकि आतंकवादियों का चेहरा कैद नहीं हो पाया। वे शहर में राइफल लिए आगे बढ़ते जा रहे थे और पीठ पर बैग लादे हुए थे। एक बैंक की इमारत के बाहर लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज में आतंकवादियों द्वारा मारुति 800 को कब्जे में लेने की वारदात कैद हुई है। इसी कार से वे पहले बस स्टैंड गए और फिर सुबह के 5.18 बजे के करीब पुलिस स्टेशन में दाखिल हुए।
इसी बैंक के एक कैमरे में देखा गया कि जैसे ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू की, लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। गुरदासपुर जिला पुलिस के प्रमुख जी.एस. तूर ने कहा कि आतंकवादियों के संबंध में मिल रही सभी जानकारियां इकट्ठी की जा रही हैं और उनकी जांच की जा रही है। तूर ने कहा, “हमें सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं।” आतंकवादी घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने सेना के जवान का वेश धारण किया और बमियाल से दीनानगर के लिए बस पकड़ी। यहां पर उन्होंने सबसे पहले अमृतसर पठानकोट रेल मार्ग स्थित पर एक पुल पर पांच जिंदा बम लगाए।
पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने यहां कहा, “बाद में वे शहर की ओर पैदल चले गए और एक टेंपो को रोकने का प्रयास किया। हालांकि टेंपो चालक ने वाहन नहीं रोका। इसके बाद उन्होंने मारुति कार को रोका, जिसके चालक ने यह सोचते हुए गाड़ी रोक की कि सेना के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं। जब उन्होंने कार चालक से कार छीनने का प्रयास किया तो चालक ने उसका विरोध किया, जिस पर आतंकवादियों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद वे कार में सवार होकर पुलिस थाने की ओर बढ़ गए।” सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से मिले ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) उपकरण को ट्रेक किया है। जीपीएस ट्रेक से पता चला है कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान से अपनी यात्रा शुरू की थी और रविवार को भारत की सीमा में दाखिल हुए थे।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल1 hour ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट7 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में