Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पंडितों के लिए टाउनशिप अनुच्छेद 370 के साथ धोखाधड़ी : मीरवाइज

Published

on

हुर्रियत कांफ्रेंस, मीरवाइज उमर फारूक, जम्मू एवं कश्मीर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा,

Loading

श्रीनगर| हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने बुधवार को कहा कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग टाउनशिप संविधान के अनुच्छेद 370 के साथ धोखाधड़ी का प्रयास है, जो जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता है। उन्होंने इस टाउनशिप की योजना को हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गुप्त एजेंडा करार दिया।मीरवाइज ने कहा, “अपने पंडित भाइयों की वापसी का हम स्वागत करेंगे। उनकी सम्मानजनक वापसी के अनुकूल माहौल बनाने में हम उनकी मदद करेंगे, लेकिन धार्मिक आधार पर कश्मीर को बंटने की मंजूरी नहीं देंगे।”

उन्होंने कहा, “हम पंडितों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और इस मुद्दे पर उनकी राय मांगेंगे।” उन्होंने कहा कि आरएसएस तथा इसके जैसे समूह कश्मीर में ध्रुवीकरण करना चाहते हैं।मीरवाइज ने कहा, “वे (आरएसएस) इस तरह का माहौल बनाना चाहते हैं, मानो कश्मीर मुद्दा हिंदुओं तथा मुस्लिमों के बीच समस्याओं का मुद्दा है, जबकि ऐसा कुछ है नहीं।”उन्होंने कहा, “कई लोग कहते हैं कि पंडितों के लिए समग्र टाउनशिप मामले में अनुच्छेद 370 को सामने नहीं लाना चाहिए और उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए कॉरपोरेट क्षेत्र के लोगों को लगाना चाहिए। यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसे हम सफल नहीं होने देंगे।”

उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा आरएसएस समर्थित लगभग 150 तथाकथित उलेमा कश्मीर के मुस्लिमों को विभाजित करने व राज्य की इस्लामी खासियत को खत्म करने के काम में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।”मीरवाइज ने त्राल में एक युवक की हत्या की निंदा की और घटना को शर्मनाक करार दिया। पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि युवक त्राल के कमला टॉप जंगल में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में मारा गया।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending