IANS News
पटना में जमीन खाली कराने पर हंगामा, 12 पुलिसकर्मी चोटिल
पटना, 19 जनवरी (आईएएनएस)| पटना के दीघा स्थित बिहार राज्य आवास बोर्ड की आवंटित जमीन अधिग्रहित कराने को लेकर शनिवार को पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर टकराव हुआ। इस क्रम दोनों ओर से हुए पथराव में कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, पटना के दीघा रोड स्थित आवास बोर्ड की अतिक्रमण की गई जमीन को खाली कराने पहुंची पुलिस बल को लोगों का विरोध का सामाना करना पड़ा। इस बीच पुलिस की कार्रवाई के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पथराव करने लगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पथराव से 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
लोगों का कहना है कि आवास बोर्ड अधिग्रहण करना चाहता है, तो नए सिरे से अधिग्रहण करने व नए मूल्य से मुआवजा देना होगा। इस बीच आकोशित लोगों ने एक बाइक में आग लगा दी। कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस को उपद्रवियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, तब जाकर लोग हटे।
पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि छह एकड़ जमीन अधिग्रहित कर ली गई है, अन्य किसी जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। फिलहाल हालात काबू में हैं।
उल्लेखनीय है कि आवास बोर्ड ने सीमा सशस्त्र बल को ढाई एकड़, सीबीएसई को ढाई एकड़ और राजीव नगर थाना के भवन निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन आवंटित की है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा