Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पटेलों पर पुलिस की कार्रवाई अन्यायपूर्ण : योगेंद्र

Published

on

Loading

नई दिल्ली| आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव ने बुधवार को अहमदाबाद में प्रदर्शन कर रहे पटेल समुदाय के लोगों पर गुजरात पुलिस द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि आरक्षण सरीखे गंभीर मसले सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन के जरिए हल नहीं हो सकते। योगेंद्र ने बुधवार सुबह ट्विटर पर लिखा, “आरक्षण किसे मिले यह सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन के जरिए तय नहीं हो सकता। लेकिन प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की बर्बरता ठीक नहीं है और न ही जबावी हिंसा ही सही है।”

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “आरक्षण एक गंभीर मुद्दा है। यह सिर्फ बातचीत और विचार-विमर्श से सुलझ सकता है। दोनों पक्षों को धर्य से काम लेना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल (22) शिक्षा और नौकरियों में पटेल समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठ गए थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

हार्दिक पर पुलिस की कार्रवाई की खबर जंगल की आग की तरह फैली, जिसके विरोध में गुस्साए पाटीदारों ने राज्य में अलग-अलग जगहों पर सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की। इसके चलते राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करनी पड़ी।

 

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending