Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘पद्मावती’ को लेकर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट, बॉलीवुड नाराज

Published

on

Loading

Sanjay Leela Bhansaliजयपुर। राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की। फिल्म में रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताने और रानी से जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोडक़र पेश करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ मारा। उनके बाल भी खींचे गए। शूटिंग के लिए रखे गए इंस्ट्रूमेंट्स और स्पीकर में तो?-फो? कर दी। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई।

भंसाली पर अटैक करने वाले राजपूत करणी सेना के संस्थापक ने अपने संगठन द्वारा ‘पद्मावती’ के सेट पर हमला किए जाने का बचाव करते हुए कहा, ‘राजपूतों की जमीन पर और हमारी नाक के नीचे वे हमारे पुरखों के इतिहास से खिलवाड़ कर रहे हैं।’

इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया लेकिन किसी तरह की शिकायत दर्ज न किए जाने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया। पीटीआई के मुताबिक जयपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि भंसाली ने तय किया है कि वह इस इलाके में शूटिंग नहीं करेंगे।

फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट के बाद पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है। प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि जो हुआ वह दुखद और डरावना है. हमारे बुजुर्गों ने हिंसा तो नहीं सिखाया था। करण जौहर ने लिखा है कि ‘संजय भंसाली के साथ जो हुआ उसे सुनकर भयभीत हूं…यही वक्त है जब पूरी इंडस्ट्री को अपने लोगों और फ्रेटर्निटी के साथ खड़ा होना चाहिए।’ फरहान अख्तर ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, ‘फिल्म से जुड़े हमारे साथियो, यदि हम अभी ऐसी बार-बार होनेवाली दादागीरी वाली घटनाओं के खिलाफ एकजुट नहीं होंगे तो यह आगे जाकर और भी खराब रूप ले सकती है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending