Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पराग्वे के लिए करो या मरो की स्थिति : सिल्वा

Published

on

कॉन्सेप्सियोन (चिली),पराग्वे फुटबाल टीम,डिफेंडर पाउलो डा सिल्वा,कोपा अमेरिका टूर्नामेंट

Loading

कॉन्सेप्सियोन (चिली) | पराग्वे फुटबाल टीम के डिफेंडर पाउलो डा सिल्वा ने शनिवार को कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में ब्राजील के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच से पूर्व कहा कि उनकी टीम के लिए यह ‘करो या मरो’ वाली स्थिति होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार चार साल पहले कोपा अमेरिका-2011 में हुए मुकाबले के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। पिछली बार अर्जेटीना में हुए कोपा अमेरिका में पराग्वे ने ही ब्राजील को बाहर का रास्ता दिखाया था।

डा सिल्वा ने मंगलवार को कहा, “हम यहां एक लक्ष्य के साथ आए हैं। हमारी उम्मीदें काफी ज्यादा हैं और प्रशंसक एक सपना देख रहे हैं। काफी लंबा अर्सा हो गया जब हमने अपने प्रशंसकों को खुशी मनाने का कोई मौका दिया है। हम जानते हैं कि इस मैच में करो या मरो वाली स्थिति है।” गौरतलब है कि ब्राजील की टीम इस मैच में अपने कप्तान और स्टार खिलाड़ी नेमार के बगैर उतरेगी। कोलंबिया के खिलाफ एक ग्रुप मैच के बाद नेमार को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से उलझने और मैच अधिकारियों को अपशब्द कहने के आरोप में चार मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। पराग्वे के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। मिडफील्डर रिचर्ड ओरटिज दो पीले कार्ड दिखाए जाने के बाद क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल सकेंगे वहीं, मिग्वेल सैमुडियो और नेस्टर ओर्टिगोजो भी चोट से जूझ रहे हैं।

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending