Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंः अनिल कुमार

Published

on

पर्यावरण संरक्षण, अनिल कुमार माहेश्वरी, इंडियन फारमर्स फर्टीलाइजर कोआपरेटिव लिमेटेड, विश्व पर्यावरण दिवस, इन्स्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स

Loading

आँवला (बरेली)। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इंडियन फारमर्स फर्टीलाइजर कोआपरेटिव लिमेटेड, इफको की आँवला इकाई ने प्रत्येक इफको कर्मी के जन्मदिन पर उपहार स्वरुप फलदार पौधा भेंट करने का अनोखा कदम उठाया है। इफको की इस पहल पर संयत्र पहुंचे इन्स्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स के पदाधिकारियों ने खूब सराहना की।

विश्व पर्यावरण दिवस के समापन पर इफको संयत्र पहुंचे इन्स्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स  की बरेली शाखा के पदाधिकारियों ने बडी संख्या में बडी संख्या में वृक्षारोपण में हिस्सा लिया।  इंजी सुरेशचन्द्र सुन्दरानी, इंजी ए के जैन, के बी अग्रवाल,नरेष चन्द्र अत्रि, नरेन्द्र कुमार,साहेब सिंह वर्मा सहित बरेली से आये तमाम अभियन्तों ने अपने विचार रखें। आमंत्रित अतिथियों को इकाई प्रमुख वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार माहेश्वरी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

पर्यावरण सरंक्षण अभियान के तहत आँवला यूनिट में बीते 31 मई से विभिन्न आयोजन किये गये, जिसमें इफको परिवार के बच्चों ने पाल पोथन नगर में साईकिल रैली निकाली, आनन्द भवन से इस रैली को महाप्रबंधक एके चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरन छात्र-छात्राओं ने चित्रकला और ,निबंध, प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इफको कर्मियों ने पर्यावरण सन्तुलन पर सुन्दर-सुन्दर स्लोगन लिखें और बैनर लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया।

पालीथीन के विरुद्ध पाल पोथन नगर में बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली, विभिन्न प्रतियोगितों के निर्णायक मंडल  एस के वेंकट,अतुल गर्ग और आईसी झा द्वारा घोषित परिणाम में अव्वल आने प्रतिभागी उत्कर्ष, सुरभि, जान्हवी, स्मृति, वर्तिका शाक्य, दिव्यांश, श्रुति, एस के माथुर, विवेक चन्द्र मिश्र, महेश चन्द्रा को वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने पुरस्कृत किया। प्रशिक्षण अनुभाग के सेमीनार हाल में पर्यावरण जागरूकता के लिए ,सन्तोष शुक्ला,शोभित अग्रवाल ,एस के सूरी, के के चन्द्राकर ने प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार माहेश्वरी ने कहा कि मौसम का बिगड़ता मिजाज मानव जाति, जीव-जंतुओं तथा पेड़-पौधों के लिए तो बहुत खतरनाक है ही, साथ ही पर्यावरण संतुलन के लिए भी गंभीर खतरा है। इसके लिए आइये हम संकल्प लें कि पर्यावरण के प्रति हम अपनी जिम्मेदारी आज से ही निभायेगें। इस अवसर पर महाप्रबंधक ए के चतुर्वेदी, महाप्रबंधक आर.के. श्रीवास्तव, कार्यक्रम के संयोजक राजेश श्रीवास्तव, महमूद आलम, अतुल गर्ग, डी कालिया, राम सिंह, सुदामा यादव, जितेन्द्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हुए। कार्यक्रम का संचालन सीबी यादव ने किया।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending