मुख्य समाचार
पवार के साथ मुलायम, ममता की मुलाकात
नई दिल्ली| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार से मुलाकात करेंगी। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस दौरान उपस्थित रह सकते हैं। जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी। पवार से जब विभिन्न दलों के नेताओं की एक साथ मुलाकात के एजेंडे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमारी चाय पर मुलाकात हो रही है।”
पवार ने ममता से मंगलवार को संसद भवन स्थित उनके पार्टी कार्यालय में मुलाकात की थी। पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल व तारीक अनवर भी थे।
ममता ने मंगलवार को केजरीवाल से मुलाकात के बाद कहा था, “कल हम शरद पवार के आवास पर मुलाकात कर रहे हैं। मैं समझती हूं कि केजरीवाल वहां जा रहे हैं और अन्य पार्टी के नेताओं के भी वहां पहुंचने की संभावना है।”
ममता ने कहा कि केजरीवाल और उन्होंने राजनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें 22 सितंबर को सहकारी संघवाद पर एक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
ममता ने कहा, “दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भारी जीत पर मैंने उन्हें मुबारकबाद दी थी। आज मैं उनसे मिली और उनकी सफलता के लिए उन्हें (व्यक्तिगत तौर पर) बधाई दी।”
वहीं ममता की प्रशंसा करते हुए केजरीवाल ने कहा था, “ममता जी मुझसे वरिष्ठ हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।”
उन्होंने कहा, “उनकी पार्टी भी बंगाल में गरीबी के मुद्दे उठा रही है। दिल्ली में भी हमने आम आदमी से संबंधित मुद्दों को उठाया। ममताजी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कई समानताएं हैं और हम मिलकर काम करेंगे।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता