Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 80000 होगी

Published

on

कोलकाता,पश्चिम बंगाल, स्वास्थ्य सेवाओं,सरकारी अस्पतालों,मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल,कालाजार, फाइलेरिया

Loading

कोलकाता | पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए इस साल राज्य के सरकारी अस्पतालों में 17,000 बिस्तर बढ़ाने का फैसला किया है। मौजूदा समय में राज्य के सरकारी अस्पतालों में 63,000 बिस्तर हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव मलय डे ने सीआईआई द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम से अलग कहा, “2015-16 के दौरान हम 17,000 अन्य बिस्तर जोड़ेंगे, जिनकी कुल लागत 2,600 करोड़ रुपये आएगी।”

इसके साथ ही राज्य के अस्पतालों में बिस्तरों की कुल संख्या 80,000 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 34 मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इनमें से एक अस्पताल का काम अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा और छह अन्य अस्पताल 2016-17 के दौरान स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य सरकार यहां कैंसर के उपचार के लिए मौजूद सुविधाओं में सुधार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा, “कैंसर के उपचार की सुविधाओं में सुधार लाने के लिए 250 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च की जरूरत पड़ेगी।” सरकार सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में लीनियर एक्सीलरेटर खरीदेगी, जिनका इस्तेमाल रेडियोथेरेपी के लिए किया जाएगा। सरकार ने सिंगापुर के एक स्वास्थ्य सेवा संस्थान के साथ करार किया है, जो सरकारी अस्पतालों के कर्मचारियों की सहायता करेगा और उन्हें प्रशिक्षण देगा।

डे ने कहा कि राज्य में हर साल 1.2 करोड़ मरीज बाहरी राज्यों से आते हैं। इसके अतिरिक्त अधिकारी ने कहा कि राज्य में कई बीमारियों को नियंत्रित कर लिया गया है, और उनमें से कुछ का जल्द ही राज्य से उन्मूलन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “कालाजार, फाइलेरिया और कुष्ठ रोग का राज्य से जल्द ही उन्मूलन हो जाएगा, जबकि मलेरिया और डेंगू पर नियंत्रण पा लिया गया है।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending