Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पांचवें एकदिवसीय में रैना को आराम

Published

on

Loading

रांची| श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तहत रविवार को होने वाले पांचवें और आखिरी एकदिवसीय से सुरेश रैना को आराम दिया गया है। टीम के सहायक कोच संजय बांगर ने शनिवार को यह जानकारी दी। रैना को युवा खिलाड़ियों को मौका देने और आस्ट्रेलिया के लंबे दौरे को देखते हुए आराम देने का फैसला किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रसारित रपट में बांगर के हवाले से कहा गया, “सभी को कुछ न कुछ मौका दिया जा रहा है। कल (रविवार) के मैच के लिए सुरेश रैना को आराम देने का फैसला लिया गया है, ताकि अब तक मैच में हिस्सा न ले सके खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके।”

भारत पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे चल रही है और रविवार को अब जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्लीन स्वीप के मकसद से उतरेगी। भारतीय टीम चार दिसंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बांगर ने कहा कि तेज गेंदबाजों को जब भी संभव हो रोटेट करने और आराम देना हमारे केंद्र में है, ताकि वे किसी मैच में बिल्कुल ताजगी के साथ भाग ले सकें। बांगर ने कहा, “गेंदबाजों में रोटेटिंग प्रणाली अपनाई जा रही है ताकि इससे पहले लगातार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों जैसे भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद समी को आराम दिया जा रहा है। ऐसा आस्ट्रेलिया दौरे पर इनके पूरी तरह फिट रहने को ध्यान में रखकर किया गया है।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending