Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पाकिस्तान ने दी टी-20 विश्व कप में न खेलने की चेतावनी

Published

on

Loading

लाहौर। पाकिस्तान के साथ हुए समझौते का भारत की ओर से सम्मान न किए जाने की स्थिति में पाकिस्तान ने अगले वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से हटने की चेतावनी दे डाली। उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच हुए समझौता ज्ञापन-पत्र के अनुसार, दोनों देशों ने 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने पर सहमति जताई है।

बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष शशांक मनोहर के साथ इसी संबंध में बातचीत करने आए पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान की 19 अक्टूबर को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में प्रस्तावित बैठक शिव सेना के उग्र प्रदर्शन के कारण नहीं हो सकी। समाचार चैनल बीबीसी के वेब पोर्टल के अनुसार, शहरयार खान ने शनिवार को कहा कि यदि भारत आगामी सर्दियों में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलता है तो हो सकता है कि पाकिस्तान की सरकार अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम को न भेजे।

शहरयार ने कहा, “भारत यदि सारे दरवाजे बंद कर देता है तो ऐसा संभव है कि तो हमें एक नई नीति बनाने पर निर्णय लेना होगा। हमें पाकिस्तान सरकार से सुझाव लेना होगा और मेरी समझ से पाकिस्तान सरकार कह देगी कि विश्व कप में हम हिस्सा ही न लें।” भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद के चलते जारी राजनीतिक गतिरोध के परिणास्वरूप 2007 से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हो सकी है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending