मुख्य समाचार
पाकिस्तान : पीटीआई राष्ट्रपति चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त
इस्लामाबाद, 26 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने विश्वास जताया है कि चार सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उसके उम्मीदवार आरिफ अल्वी आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे। डान न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान चारों प्रांतों के सांसदों के विचारों पर चर्चा की गई और फैसला किया गया कि पीटीआई पूरे उत्साह के साथ चुनाव लड़ेगी।
सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मीडिया को बताया, आरिफ अल्वी पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनेंगे क्योंकि पीटीआई के पास पर्याप्त समर्थन है।
उन्होंने कहा कि पीटीआई अपने सहयोगियों से समर्थन पाकर खुश है। पीटीआई को मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू, बलूचिस्तान आवामी पार्टी और ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस का समर्थन प्राप्त है।
उन्होंने कहा, आरिफ अल्वी के नाम पर मुहर लग चुकी है और उनके नामांकन पर किसी पक्ष ने कोई आपत्ति नहीं जताई है।
चौधरी ने कहा कि अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा उप चुनावों के लिए पीटीआई ने संसदीय बोर्ड स्थापित किया है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने हालिया कैबिनेट बैठकों में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व फैसले लिए हैं, जिससे करोड़ों रुपये बचाने में मदद मिलेगी।
मंत्री ने कहा, इमरान खान पूरी कैबिनेट के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
पाकिस्तान में राष्ट्रपति का चुनाव सीनेट, नेशनल एसेंबली और चारों प्रांतों की विधानसभाओं के सदस्य करते हैं।
अल्वी एक वरिष्ठ राजनेता और अभी नेशनल एसेंबली के सदस्य हैं। उन्हें इमरान खान का विश्वासपात्र माना जाता है।
वह पीटीआई के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और 2006 से लेकर 2013 तक पार्टी के महासचिव रह चुके हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पहले लेखपाल और आज वन दारोगा का नियुक्ति पत्र, निष्पक्षता की मिसाल बनी योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को सशक्त करने में जुटी योगी सरकार