Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान पुलिस ने ‘रॉ के संदिग्ध एजेंटों’ को गिरफ्तार किया

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर की पुलिस ने भारतीय खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसि विंग (रॉ) से जुड़े तीन एजेंटों’ को गिरफ्तार करने का दावा किया है। ‘डॉन’ ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बासपुर के तारोती गांव के निवासी मोहम्मद खलील, इम्तियाज तथा राशिद पुंछ प्रमंडल के मुख्यालय रावलकोट में पुलिस हिरासत में हैं।

पुंछ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) साजिद इमरान ने शुक्रवार को कहा कि खलील ‘मुख्य संदिग्ध’ है। उन्होंने कहा कि तीनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक पुलिस थाने पर बम हमला सहित देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं।

पुलिस के मुताबिक, खलील नवंबर 2014 में बांदी चेचियान गांव स्थित अपने रिश्तेदारों से मिलने कथित तौर पर कश्मीर गया था, जहां वह रॉ के संपर्क में आया और उन्होंने उसे अपने लिए काम करने का प्रलोभन दिया।

खलील के पास अंतर-कश्मीर यात्रा परमिट था। पुलिस के मुताबिक, खलील ने बाद में अपने लिए काम करने के लिए मोटे पैसों पर इम्तियाज तथा राशीद की भर्ती की।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के दौरान खलील ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने अब्बासपुर सेक्टर में विभिन्न जगहों से लगभग 14-15 बार नियंत्रण रेखा पार किया। पुलिस ने कहा कि इम्तियाज तथा राशिद ने भी ‘पांच से छह बार नियंत्रण रेखा पार करने की बात कबूली है।’

इमरान ने कहा, “माना जा रहा है कि खलिल अपने साथ सिगरेट और मेमोरी कार्ड (मोबाइल फोन) ले गया, जिसमें पुलों, सेना व पुलिस के प्रतिष्ठानों तथा देवबंदी स्कूल द्वारा संचालित मस्जिदों की तस्वीरें थीं।”

उनके मुताबिक, उसने अपने नाम पर खरीदे गए दो सक्रिय सिम कार्ड भारतीय अधिकारियों को दिए।

डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने बीते साल 27 सितंबर को अब्बासपुर में एक पुलिस थाने के बाहर आईईडी लगाया था। उन्होंने कहा, “खुफिया एजेंसियों की मदद से हमने उन पर तथा उनके फोन कॉल पर नजर रखी और अंतत: उन्हें गिरफ्तार कर लिया।” उनके खिलाफ आतंकवाद रोधी अधिनियम (एटीए) तथा विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह घटनाक्रम कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को 10 अप्रैल को एक सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने के बाद सामने आया है। जाधव पर जासूसी तथा पाकिस्तान के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। वहीं, भारत ने कहा है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया और उसे झूठे मामले में फंसाया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending