Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाकिस्तान : सड़क दुर्घटना में 57 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| पाकिस्तान में एक बस और तेल टैंकर की टक्कर में 57 लोग मारे गए हैं। समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, कराची में तेल टैंकर के साथ टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी। दुर्घटना कराची स्थित गुलशन-ए-हदीद से कुछ किलोमीटर दूर लिंक रोड पर हुई। बस की छत पर सवार चार लोग टक्कर होते ही बस से कूद गए थे, जिससे उनकी जान बच गई। सूत्रों ने बताया कि कराची से शिकारपुर जा रही बस में 60 से 70 यात्री सवार थे।

शरुआती जांच के अनुसार, दुर्घटना तेल टैंकर के चालक की लापरवाही के कारण हुई, जो टक्कर होने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया था। जिन्ना पोस्ट ग्रैज्युएट मेडिकल सेंटर के आपातकाल विभाग के प्रभारी सीमी जमाली ने बताया कि 57 शव अस्पताल लाए गए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। चार घायलों को भी अस्पताल लाया गया है। सूत्रों के अनुसार, छह घायल यात्रियों को पाकिस्तान स्टील मिल्स अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री सिंध सैयद काइम अली शाह ने राहत कार्यो के संचालन का निर्देश दिया है।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending