Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पाकिस्‍तान की शर्मनाक हार का ट्विटर पर उड़ा जमकर मजाक, टीवी भी तोड़े गए

Published

on

पाकिस्‍तान, हार, शर्मनाक, ट्विटर

Loading

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत से मिली करारी हार को पाकिस्‍तान के लोग पचा नहीं पा रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ने 124 रनों से मिली शर्मनाकर हार के बाद पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ाया।

कुछ यूजर्स ने वीडियो और तस्वीरों में छेड़छाड़ कर पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन पर चुटकी ली। पाकिस्तान के हारते ही  ट्विटर पर चुटकुलों का सैलाब उमड़ पड़ा। कई लोगों ने टीवी टूटने जैसी तस्वीरें और वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किए। हालांकि यह तस्वीरें कब और कहां की हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

पाकिस्ता न, हार, शर्मनाक, ट्विटर

ट्विटर पर कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि पाकिस्तानी टीम की हालत ऐसी है और इन्हें कश्मीर चाहिए। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बारिश भी विलेन बनी रही, जिसके कारण कई बार खेल को रोका गया। लेकिन बावजूद इसके टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए।

पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पहले तो 324 रन का टारगेट मिला लेकिन जब तीसरी बार इसके चलते मैच रोकना पड़ा तो लक्ष्य बदलकर 41 ओवर में 289 रन कर दिया गया। अजहर अली ने पाकिस्तान को काफी हद तक संभालने की कोशिश की लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही वह रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए।

उनके अलावा मोहम्मद हाफिज ने 33 रन टीम के खाते में जोड़े। टीम की बल्लेबाजी इतनी लचर रही कि महज 131 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान 33.4 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 164 रन ही बना सका। इसके साथ भारत ने टूर्नामेंट का पहला मैच 124 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending