Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाक के पीएम नवाज शरीफ बोले- भारत के साथ युद्ध कोई विकल्प नहीं

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जोर देते हुए कहा कि भारत के साथ युद्ध कोई विकल्प नहीं है। समाचार पत्र ‘द नेशन’ की शुक्रवार की एक रपट के अनुसार, गुरुवार को यहां राष्ट्रपति ममनून हुसैन के साथ एक बैठक के दौरान शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान सतत विकास के लिए भारत, सभी पड़ोसी देशों तथा दुनिया के साथ मैत्री संबंधों की इच्छा को स्पष्ट किया।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और विश्व शक्तियां भारत-पाकिस्तान की वार्ता को फिर से शुरू करना चाहती हैं और उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान वार्ता के लिए हमेशा तैयार रहा है। राष्ट्रपति के साथ शरीफ की बैठक के बाद जारी एक आधिरकारिक बयान में कहा गया, “उन्होंने क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की और सभी पड़ोसी देशों के साथ पाकिस्तान के मैत्रीपूर्ण संबंधों के संकल्प को भी दोहराया।”

दोनों देशों द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी को लेकर एक दूसरे पर मढ़े जा रहे आरोपों के कारण पाकिस्तान और भारत के संबंध इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं। दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर बढ़ी परेशानियों के कारण द्विपक्षीय बैठकों को भी रद्द कर दिया गया। विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक, तारिक फातमी और राजनीतिक मामलों पर विशेष सहायक आसिफ किरमानी भी इस बैठक में शामिल थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending