Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाक ने फिर दी धमकी, कहा- दाऊद के खिलाफ ऑपरेशन हुआ तो देंगे मुंहतोड़ जवाब

Published

on

Loading

इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सरताज अजीज ने मंगलवार को कहा कि किसी ने पाकिस्तान के अंदर अगर ऑपरेशन चलाने की सोची तो उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। अजीज का बयान केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के उस बयान के बाद सामने आया कि भारत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ गुप्त अभियान की योजना बना सकता है। अजीज ने पुराना राग अलापते हुए यह भी कहा कि एजेंडे में कश्मीर मुद्दा शामिल होने पर ही उनका देश भारत के साथ वार्ता करेगा। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रपट के अनुसार, अजीज ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर वार्ता आयोजित करने के इस्लामाबाद के रुख को पूरी दुनिया ने समर्थन दिया है।

दरअसल केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के हवाले से मीडिया में एक रिपोर्ट आई थी कि नई दिल्ली 1993 के मुंबई बम विस्फोट के मास्टरमाइंड दाऊद के खिलाफ गुप्त अभियान पर विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि दाऊद इस समय पाकिस्तान में पनाह लिए हुए है। राठौर से पूछा गया था कि क्या भारत मणिपुर में की गई प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई की तरह ही दाऊद के खिलाफ भी कुछ करेगा? इस पर राठौर ने जवाब दिया था, “हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन हम ऐसा करने से पहले इस पर चर्चा नहीं करेंगे।” हालांकि बाद में मामले के तूल पकड़ने पर राठौर ने ट्वीट किया कि उनके बयानों को गलत तरीके से कथित तौर पर दाऊद के संबंध में इस तरह जोड़ दिया गया।

इस घटनाक्रम के बाद मंगलवार को पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में भारत के खिलाफ आग उगली और डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने के भारत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। अजीज ने कहा कि अगर दाऊद और हाफिज सईद को पकड़ने के लिए भारत पाकिस्तान में कोई ऑपरेशन चलाता है तो उसे जवाब दिया जाएगा।

अजीज ने यहा भी कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स के प्रमुख और भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडर के बीच बुधवार को नई दिल्ली में एक बैठक होगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव कम करना है। अजीज ने स्पष्ट किया कि बैठक में 2003 के संघर्षविराम समझौते के क्रियान्वयन के मुद्दे को भी उठाया जाएगा। उन्होंने खेद जताया कि पहले दिन से ही भारत सरकार की नीति पाकिस्तान-विरोधी है। उन्होंने घोषणा की कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में, देश में भारतीय दखलंदाजी से संबंधित एक दस्तावेज पेश करेगा।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending