Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

पाग कांवरिया 5 अगस्त को दिल्ली से देवघर जाएगा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली से पांच अगस्त को 500 शिवभक्तों का जत्था पाग कांवरिया बनकर देवघर के लिए रवाना होगा। मिथिलालोक फाउंडेशन के तत्वावधान में ये पाग कांवरिया दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से अपने सिर पर मिथिला की सांस्कृतिक प्रतीक चिह्न पाग पहनकर सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे। सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए बाबा भोलेनाथ के दरबार पाग कांवरिया पहुंचेगा और ज्योर्तिलग पर गंगाजल अर्पित करेगा।

मिथिलालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीरबल झा ने कहा, मिथिला के लोग शैव अर्थात शिव उपासक होते है। मिथिला के महाकवि विद्यापति की शिव आराधना व तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ‘उगना’ के रूप में मिथिला में आए थे। आज भी मधुबनी में उगना मंदिर अवस्थित है। चूंकि पाग मिथिला की सांस्कृतिक पहचान चिह्न है। पाग कांवरिया को देखते ही भोले बाबा अपने मैथिल भक्तों को पहचान जाएंगे और मिथिला के उत्थान के लिए आशीर्वचन देंगे।

डॉ. झा द्वारा लिखित गीत पाग कांवरिया आज-कल सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इस गीत को मिथिला के युवा गायक विकास झा ने गाया है।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending