Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पार्रिकर-राणे की गोवा में जीत तो दिल्ली की बवाना सीट पर केजरीवाल का कब्जा

Published

on

Loading

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को गोवा के पणजी और वालपोई दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी सीट 4,803 वोटों से जीती। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने 10,066 वोटों से वालपोई सीट पर जीत का झंडा बांधा।

पर्रिकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गिरिश चोडंकर को 4,803 वोटों से पटखनी दी। पर्रिकर को 9,862 वोट मिले जबकि चोडंकर को 5,059 वोट मिले।गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर 220 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

पर्रिकर ने जीत के बाद पत्रकारों को बताया, मुझे जीतने की उम्मीद थी।पर्रिकर की जीत के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, गोवा के मुख्यमंत्री से बात की और उन्हें इस अभूतपूर्व जीत की बधाई दी।

चोडंकर ने कहा कि वह बेशक चुनाव हार गए हों लेकिन पणजी के लोगों ने उनका जीत लिया है। उन्होने संवाददाताओं को बताया, मैं संख्या के आधार पर हार गया हूं लेकिन पणजी के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है।

बवाना सीट पर आप का कब्जा
दिल्ली की बवाना सीट से आप उम्मीदवार 17 हजार वोटों से जीता। कांग्रेस दूसरे और बीजेपी तीसरे स्थान पर रहें। बता दें कि यहां आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हुए थे। वेद प्रकाश उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं।

नांदयाल सीट 
तेलुगुदेशम पार्टी के विधायक भुमा नागिरेड्डी के निधन होने के कारण नंदयाल सीट पर उपचुनाव हुए थे। इस विधानसभा सीट पर टीडीपी प्रत्याशी भूमा ब्रम्हनंद रेड्डी निर्णायक बढ़त बनाते हुए जीत के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने लगभग 20,000 वोटों की लीड ले ली है जबकि दूसरे नंबर पर वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर हैं।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending