खेल-कूद
पिछली हार भुला दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी कैरेबियाई टीम
पोर्ट एलिजाबेथ| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बड़े बदलाव की उम्मीद लेकर शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी और सेंट जॉर्ज पार्क में पिछली सफलता दोहराना चाहेगी। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, कैरेबियाई टीम सेंट जॉर्ज में सात वर्ष बाद खेलने उतरेगी और सात वर्ष पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में उसे 128 रनों से जीत मिली थी। मौजूदा कैरेबियाई टीम सात वर्ष पहले के उस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद से उतरेगी और सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट में मिली हार से उबरना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 220 रनों के अंतर से हराया, जो दक्षिण अफ्रीकी धरती पर कैरेबियाई टीम की सबसे बड़ी हार है।
सेंट जॉर्ज में सात वर्ष पूर्व हुए मैच से सिर्फ चार सदस्य मौजूदा टीम में शामिल हैं, लेकिन कप्तान दिनेश रामदीन को भरोसा है कि पिछली जीत के मनोबल से उनकी टीम को अगले पांच दिन प्रेरणा मिलती रहेगी। रामदीन सात वर्ष पूर्व विजेता रही कैरेबियाई टीम के सदस्य थे। रामदीन ने कहा, “यह एक अच्छा मैच होगा जो शिवनारायण चंद्रपॉल का 100वां मैच भी है। फिडेल एडवर्ड्स अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन मेरे खयाल से पूरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।” रामदीन हालांकि व्यावहारिक रवैया अपनाते हुए कहते हैं कि तब से काफी चीजें बदल चुकी हैं, दक्षिण अफ्रीका शीर्ष वरीय टीम बन चुकी है और खेल के हर विभाग के लिहाज से एक चुनौतीपूर्ण टीम है।
रामदीन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए उनकी टीम को कुछ नया लाना होगा। रामदीन ने कहा, “दूनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ खेलते हुए आपको बेहतर प्रदर्शन करना होता है। आप जब इस तरह की टीम के खिलाफ अच्छा करते हैं तो आपको भरपूर आत्मविश्वास मिलता है, इसलिए उम्मीद है टीम के सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन करेंगे।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख