नेशनल
पीएम के डिनर में शामिल नहीं होंगे जस्टिस कुरियन, धर्मनिरपेक्षता की नसीहत दी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जोसफ कुरियन ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सूचित कर दिया है कि वह शनिवार को उनके निवास पर आयोजित होने वाले डिनर में शिरकत नहीं कर पाएंगे। जस्टिस जोसफ ने चिट्ठी में ईसाई समाज के पर्व ‘ईस्टर’ का हवाला देकर डिनर में शामिल होने में असमर्थता जताई है। पत्र में जस्टिस कुरियन ने धर्मनिरपेक्षता पर पीएम को सलाह देते हुए ये डिनर गुड फ्राइडे के दिन आयोजित करने को लेकर भी नाराजगी जताई है।
दिल्ली में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की कॉन्फ्रेंस 3 अप्रैल यानी गुड फ्राइडे के दिन शुरू हुई थी और शनिवार को रात 8 बजे सभी न्यायाधीशों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष डिनर का आयोजन किया है जबकि ईस्टर का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। इस डिनर में सुप्रीम कोर्ट के जज, हाईकोर्ट के न्यायाधीश और देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। जस्टिस जोसफ ने पीएम को 1 अप्रैल को लिखी चिट्ठी में ‘ईस्टर’ का हवाला देकर डिनर में शामिल होने में असमर्थता जताई है। अपने खत में उन्होंने कहा कि वे इस डिनर में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि इसका आयोजन गुड फ्राइडे के जश्न के साथ हो रहा है वे इन दिनों अपने परिवार के साथ केरल में रहेंगे।
उन्होंने चिट्ठी में यह भी लिखा, “धार्मिक महत्व की छुट्टियों के दिन जरूरी कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। दिवाली, होली, दशहरा, ईद, बकरीद, क्रिसमस, ईस्टर महान पर्व हैं। आप खुद जानते हैं कि त्योहारों के मौके पर कोई भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है।” उन्होंने लिखा कि मैं जानता हूं कि इवेंट को नए सिरे से आयोजित करने का वक्त नहीं बचा है लेकिन भारत की धर्मनिरपेक्षता का अभिभावक होने के नाते मैं आपसे निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम का आयोजन करते हुए इन बातों का भी ध्यान रखा जाए और सभी धर्मों के महत्वपूर्ण पर्वों के प्रति सम्मान दिखाया जाए। मैंने अपनी चिंता से भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश को भी अवगत कराया है।
गौरतलब है कि ईसाई समुदाय के वकीलों ने भी 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन से शुरू हुई इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म4 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद6 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद9 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार