मुख्य समाचार
पीएम बोले- जीडीपी के आंकड़ों ने बताया, हार्वर्ड से ज्यादा दम हार्ड वर्क में
महाराजगंज/देवरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद आए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) संबंधी आंकड़ों को विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब देते हुए कहा कि देश के ईमानदार लोगों, किसानों और नौजवानों ने जीडीपी में सुधार के जरिए हार्वर्ड और हार्ड वर्क वालों की सोच के बीच फर्क जाहिर कर दिया है। महाराजगंज के बाद देवरिया में मोदी ने विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए यह बातें कही। मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद विपक्ष के लोगों ने आर्थिक विकास चौपट होने, उद्योग धंधे बंद होने और देश के पूरी तरह पिछडऩे का दुष्प्रचार किया था।
उन्होंने कहा, “हार्वर्ड और आक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों के बड़े-बड़े विद्वानों ने नोटबंदी के कारण जीडीपी में दो से चार प्रतिशत की गिरावट का दावा किया था, लेकिन कल (मंगलवार) आए आंकड़ों में जीडीपी में बढ़ोतरी ने साबित कर दिया है कि हार्वर्ड और हार्ड वर्क में कितना फर्क है।”
प्रधानमंत्री ने कहा देश ने हार्वर्ड वालों और हार्ड वर्क वालों की सोच का फर्क देख लिया। एक ओर हार्वर्ड के विद्वान हैं और दूसरी ओर एक गरीब मां का बेटा है जो हार्ड वर्क से देश की अर्थनीति बदलने में लगा हुआ है। देश के ईमानदारों ने दिखा दिया है कि हार्वर्ड से ज्यादा दम हार्ड वर्क में है।
मोदी ने कहा, “कल (मंगलवार) आए जीडीपी के आंकड़े बता रहे हैं कि देश के ईमानदारों, किसानों और नौजवानों ने देश की विकास यात्रा को कोई आंच नहीं आने दी। मैं सिर झुकाकर नमन करना चाहता हूं कि उन्होंने झूठी बातों के बीच खेल करने वालों को परास्त कर दिया है। देश को अर्थनीति का यही मॉडल चाहिए। यह हमने करके दिखाया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “कल जो आंकड़े आए हैं, उससे विरोधियों को परेशानी हो रही है। वे अब कह रहे हैं कि आंकड़े कहां से आए। वे आंकड़े सच्चे हैं या झूठे। दरअसल, सभी सरकारों में जहां से आंकड़े आते हैं, वहीं से हमारे यहां भी आते हैं।”
इससे पहले महाराजगंज में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उप्र की जनता ने यहां पिछले 15 वर्षो से चल रही राजनीतिक गंदगी को दूर करने का मन बना लिया है।
मोदी ने कहा, “चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। मतदाताओं ने जिस उमंग और उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाया है। इसके लिए उप्र के सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं।” उन्होंने कहा, “पांचों चरण का हिसाब लोगों ने लगा लिया है। अब बचने की कोशिश बेकार है। उप्र की जनता 15 वर्ष का गुस्सा निकाल रही है। जिन्होंने उप्र को लूटा है उन सबको जनता चुन चुनकर साफ करने में लगी है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देशभर में स्वच्छता अभियान चला रहा हूं। ऐसा लगता है कि उप्र की जनता ने राजनीतिक गंदगी हटाने का फैसला कर लिया है। उप्र के सातों चरण इंद्रधनुष के सात रंगों की तरह है। यह आशा की नई किरण पैदा करती है।”
मोदी ने कहा कि उप्र में छठे और अंतिम सातवें चरण में यहां के मतदाताओं से बोनस की जरूरत है। ऐसे बोनस की जिससे उप्र के इतिहास में सबसे मजबूत सरकार का गठन हो।
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह चुनाव गरीब, शोषण और भाई-भतीजावाद से मुक्ति का चुनाव है। उप्र को एकता के रंग से रंग देना और शांति घर घर पहुंचाना और चुनाव बाद एक नया उप्र बनाना है। यही सपना लेकर आए हैं।”
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री छह महीने से कह रहे हैं कि काम बोल रहा है, लेकिन उनके कारनामे बोल रहे हैं। अखिलेश को बुरा लग जाता है। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार की जो वेबसाइट है। उस पर उप्र सरकार खुद क्या कर रही है। उप्र सरकार की वेबसाइट कहती है कि कारनामे बोल रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “उप्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में लिखा है कि उप्र में जिंदगी बहुत छोटी होती है और कब मर जाएं भरोसा नहीं। उप्र की हालत अफ्रीका में सहारा के रेगिस्तान जैसी है।” उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश है। देशवासियों एवं ईमानदार लोगों, किसानों, नौजवानों का नमन करना चाहता हूं कि विरोध के बीच जनता ने देश की विकास दर को आगे बढ़ाया है।
मोदी ने कहा, “विरोधी पूछते हैं कि आंकड़े कहां से आए। आंकड़े झूठे हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पहले आंकड़े जहां से आते थे अब भी वहीं से आ रहे हैं।” राहुल और अखिलेश पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा कि एक दल ने उप्र में नारा लगाया 27 साल उप्र बेहाल और दूसरे ने उप्र को बेहाल किया। चुनाव की घंटी बजते ही दोनों एक साथ मिल गए।
मोदी ने कहा, “एक देश को बेहाल करने में एक्सपर्ट है तो दूसरा उप्र को बेहाल करने में, लेकिन अब ये दोनों मिलकर उप्र को बेहाल करने में जुटे हुए हैं। क्या उप्र ऐसे लोगों को चुनेगी।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम