Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने परिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से की मन की बात

Published

on

Loading

पीएम मोदी ने परिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से की मन की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपने जीवन में बड़ी सफलता अर्जित किए हुए लोग खुद से अनुस्‍पर्धा करते हैं न कि किसी और से प्रतिस्‍पर्धा। पीएम ने इसके लिए सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्‍होंने अपने सफल जीवन में लगातार खुद से अनुस्‍पर्धा की और अपना ही रिकार्ड अनेकों बार तोड़ा।

2017 में पहली बार और पांच राज्यों में चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। आकाशवाणी पर प्रसारित अपने 28वें कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धाता एक तरह का संस्कार उत्सव है।

उन्होंने कहा कि देश में नागरिक अधिकारों के साथ ही नागरिकों के कर्तव्यों पर भी बात होनी चाहिए। पीएम मोदी ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को बधाई दी।

PM मोदी ने 30 जनवरी को दो मिनट मौन रखने की अपील की

सोशल मीडिया पर जिन शहीदों और जवानों को पुरस्कार मिला है उन्हें खोजें और उनकी अच्छी बातों को अपने दोस्तों तक पहुंचाएं। पीएम ने कश्मीर में हिमस्खलन की वजह से शहीदों हुए जवानों को भी पीएम ने नमन किया।

बच्चों के 10 और 12वीं की परीक्षा पर पीएम मोदी ने कहा कि कई वर्षों से मैं जहां गया जिससे मिला वहां देखा कि परीक्षा की वजह से परिवार परेशान, बच्चे परेशान, शिक्षक परेशान दिखे। इसलिए आज युवा साथियों से विस्तार से बातें करना चाहता हूं

पीएम मोदी ने कहा मैं बच्चों के माता-पिता से कहता हूं कि परीक्षा के दिनों को उत्सव की तरह मनाएं, परीक्षा को त्योहार की तरह मनाइए। इससे प्लेजर लीजिए, प्रेशर नहीं।

आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बच्‍चों का उत्‍साहवर्द्धन करते हुए पीएम ने कहा कि ‘स्माइल मोर, स्कोर मोर’, जब आप खुश होते हैं तो ज्यादा रिलैक्स होते हैं। इसलिए खुश होकर एग्जाम दीजिए मेमरी रिकॉल करने की सबसे बड़ी ओषधि है रिलैक्सेशन, यह मैं अपने अनुभव से कहता हूं। पीएम ने कहा कि अ हैपी मॉर्निंग इज सीक्रिट ऑफ गुड रिजल्ट।

पीएम मोदी ने छात्रों को नकल न करने की सलाह दी। कहा, नकल करना आपको विफलता के रास्ते पर घसीट ले जाएगा। नकल करने के लिए हम जितना वक्त और क्रिएटिविटी लगाते हैं अगर उतना तैयारी में करें तो नतीजे बेहतर होंगे परीक्षा के दौरान 3 चीजें बहुत जरूरी हैं-आराम, नींद और फिजिकल ऐक्टिविटी. तनाव में हो तों गहरी सांस लीजिए, बहुत आराम मिलेगा। पी फॉर प्रिपेयर, पी फॉर प्ले। जो खेले वो खिले। वन हू प्लेज, शाइन्स।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending