मुख्य समाचार
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को बताया बड़ी ताकत
गांधीनगर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महात्मा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि विश्व भारत को अपरिमित उम्मीद और आशा से देख रहा है और उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि 2.5 करोड़ प्रवासी भारतीय बड़ी ताकत हैं। मोदी ने 13वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) समारोह के दौरान कहा कि भारत इन तक पहुंच कर वैश्विक प्रभाव डाल सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारतवंशी (पीआईओ) और प्रवासी भारतीयों (ओसीआई) से संबंधित कार्ड का विलय करने के अपने वादे को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा, “मैं यह गर्व से कह सकता हूं कि मैंने जो कहा उसे पूरा किया। मैंने कहा था कि पीआईओ और ओसीआई कार्डधारकों को जीवनर्पयत वीजा मिलेगा और यह काम पूरा हुआ।” मोदी ने प्रवासियों से सकारात्मक वैश्विक ताकत के रूप में एक होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि करीब 100 साल पहले प्रवासी भारतीय महात्मा गांधी देश सेवा के लिए स्वदेश लौटे थे। उन्होंने कहा कि वह आज प्रवासी भारतीयों का प्रवासी गुजराती के रूप में स्वागत कर रहे हैं।
सात से नौ जनवरी के बीच गांधीनगर के महात्मा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से वापसी के 100 साल पूरे होने पर ‘सर्वश्रेष्ठ प्रवासी भारतीय’ रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय करीब 200 देशों में मौजूद हैं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा, “भारत आपकी वजह से वैश्विक हो गया है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय पहले अवसरों की तलाश और ज्ञान प्राप्त करने के लिए विश्वभर में गए। मोदी ने कहा, “आज, भारत में वही अवसर आपको मिल रहा है।”
उन्होंने कहा कि विश्व भारत को उम्मीद और आशा के साथ देख रहा है और समय तेजी से बदल रहा है। भारत मजबूती से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि समान पहचान और विरासत को गर्व के रूप में लें और इस शक्ति का एकजुट होकर इस्तेमाल करें। मोदी ने कहा कि मई में पदभार ग्रहण करने के बाद से वह 50 देशों के नेताओं से मिल चुके हैं और वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि सभी देश आज महसूस करते हैं कि भारत के साथ साझेदारी से उनके लक्ष्य पूरे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्लभ अवसर है और यह हर किसी पर है कि वह इसका इस्तेमाल भारत के लाभ के लिए करें। मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 193 में से 177 देशों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुहर लगाई है। उन्होंने प्रवासियों से भारत की सफलता में योगदान देने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने स्वच्छ गंगा परियोजना का जिक्र किया और बताया कि यह देश की 40 फीसदी जनसंख्या के आर्थिक सशक्तीकरण का स्रोत है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि सभी प्रवासी इस कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे। इसके पहले उन्होंने गुयाना के राष्ट्रपति डोनाल्ड रामोतार, दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री मैते नकोआना-माशाबाने और मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री शोकुतैली सूधुन का स्वागत किया। उन्होंने होली और दिवाली का जिक्र करते हुए कहा कि यह गुयाना में भारत की तरह ही मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आठ जनवरी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस की स्थापना का दिवस भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी का जन्मदिन मॉरीशस में भारत से अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। मोदी ने कहा कि नई दिल्ली में पीबीडी केंद्र स्थापित किए जाएंगे और जल्द इसका उद्घाटन होगा। उन्होंने प्रवासी भारतीय युवाओं के लिए ‘भारत को जानो’ विषय पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार