मुख्य समाचार
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को बताया बड़ी ताकत
गांधीनगर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महात्मा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि विश्व भारत को अपरिमित उम्मीद और आशा से देख रहा है और उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि 2.5 करोड़ प्रवासी भारतीय बड़ी ताकत हैं। मोदी ने 13वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) समारोह के दौरान कहा कि भारत इन तक पहुंच कर वैश्विक प्रभाव डाल सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारतवंशी (पीआईओ) और प्रवासी भारतीयों (ओसीआई) से संबंधित कार्ड का विलय करने के अपने वादे को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा, “मैं यह गर्व से कह सकता हूं कि मैंने जो कहा उसे पूरा किया। मैंने कहा था कि पीआईओ और ओसीआई कार्डधारकों को जीवनर्पयत वीजा मिलेगा और यह काम पूरा हुआ।” मोदी ने प्रवासियों से सकारात्मक वैश्विक ताकत के रूप में एक होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि करीब 100 साल पहले प्रवासी भारतीय महात्मा गांधी देश सेवा के लिए स्वदेश लौटे थे। उन्होंने कहा कि वह आज प्रवासी भारतीयों का प्रवासी गुजराती के रूप में स्वागत कर रहे हैं।
सात से नौ जनवरी के बीच गांधीनगर के महात्मा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से वापसी के 100 साल पूरे होने पर ‘सर्वश्रेष्ठ प्रवासी भारतीय’ रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीय करीब 200 देशों में मौजूद हैं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा, “भारत आपकी वजह से वैश्विक हो गया है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय पहले अवसरों की तलाश और ज्ञान प्राप्त करने के लिए विश्वभर में गए। मोदी ने कहा, “आज, भारत में वही अवसर आपको मिल रहा है।”
उन्होंने कहा कि विश्व भारत को उम्मीद और आशा के साथ देख रहा है और समय तेजी से बदल रहा है। भारत मजबूती से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि समान पहचान और विरासत को गर्व के रूप में लें और इस शक्ति का एकजुट होकर इस्तेमाल करें। मोदी ने कहा कि मई में पदभार ग्रहण करने के बाद से वह 50 देशों के नेताओं से मिल चुके हैं और वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि सभी देश आज महसूस करते हैं कि भारत के साथ साझेदारी से उनके लक्ष्य पूरे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्लभ अवसर है और यह हर किसी पर है कि वह इसका इस्तेमाल भारत के लाभ के लिए करें। मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 193 में से 177 देशों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुहर लगाई है। उन्होंने प्रवासियों से भारत की सफलता में योगदान देने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने स्वच्छ गंगा परियोजना का जिक्र किया और बताया कि यह देश की 40 फीसदी जनसंख्या के आर्थिक सशक्तीकरण का स्रोत है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि सभी प्रवासी इस कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे। इसके पहले उन्होंने गुयाना के राष्ट्रपति डोनाल्ड रामोतार, दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री मैते नकोआना-माशाबाने और मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री शोकुतैली सूधुन का स्वागत किया। उन्होंने होली और दिवाली का जिक्र करते हुए कहा कि यह गुयाना में भारत की तरह ही मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आठ जनवरी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस की स्थापना का दिवस भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी का जन्मदिन मॉरीशस में भारत से अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। मोदी ने कहा कि नई दिल्ली में पीबीडी केंद्र स्थापित किए जाएंगे और जल्द इसका उद्घाटन होगा। उन्होंने प्रवासी भारतीय युवाओं के लिए ‘भारत को जानो’ विषय पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन