Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पीएम स्वदेशी उद्योगपतियों को भी सहूलियतें दिलाएं : आजम

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि अमेरिकी जनता को खुश करने में लगे प्रधानमंत्री वहां से लौटने पर स्वदेशी उद्योपतियों को भी सम्मान और सहूलियतें दिलाएं।

आजम ने एक बयान जारी कर उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री स्वदेश लौटने पर स्वदेशी उद्योगपतियों को सम्मान दिलाएंगे और उन्हें वे तमाम सहूलियतें दी जाएंगी, जिसे मोदी अमेरिकी उद्योगपतियों को देने की बात कर रहे हैं। आजम ने कहा कि स्वदेशी उद्योगपतियों को विदेशी तकनीक लाने की सुविधा मिलनी चाहिए तथा इन्हें भी ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में शामिल कर उनका सपना पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।

यूपी सरकार के मंत्री ने कहा कि अमेरिकी जनता को खुश करने के बजाय प्रधानमंत्री को अपने देश में आत्महत्या कर रहे जवानों, किसानों और मां-बहनों के चहरों पर छाई उदासी की लकीर मिटाने का संकल्प लेना चाहिए। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आरक्षण संबंधी बयान पर चिंता प्रकट करते हुए आजम ने कहा कि अगड़े हों या पिछड़े, मुस्लिम समुदाय सभी दलितों और अति पिछड़ों को आरक्षण दिलाने का पक्षधर रहा है। उन्होंने कहा कि मुल्क आजाद होने के बाद से अब तक अपमान का घूंट पी रहे मुसलमानों को आज भी आरक्षण का इंतजार है।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending