लाइफ स्टाइल
पीएसएफडब्लू 2015 : पाकिस्तान का बढ़ता फैशन दायरा
लाहौर | पाकिस्तान के फैशन उद्योग को अधिक मशहूर करने के लिए पीएफडीसी सनसिल्क फैशन वीक (पीएसएफडब्लू) का आठवां संस्करण शनिवार से यहां शुरू हो रहा है। इस फैशन आयोजन में आठ हाई स्ट्रीट ब्रांड, 16 लग्जरी डिजाइनर, छह टेक्सटाइल ब्रांड और चार उभरते डिजाइनर देश में बदल रही फैशन शैली को पेश करेंगे।
चार दिवसीय फैशन समारोह में पीएसएफडब्लू के तहत ही चार विभिन्न श्रेणियों को प्रदर्शित किया जाएगा। आयोजन के पहले दिन लग्जरी डिजाइनरों की कारीगरी प्रदर्शित की जाएगी, जबकि दूसरा और चौथा दिन हाई-स्ट्रीट ब्रांड के शो के साथ शुरू होगा। इसके बाद देर शाम लग्जरी शो आयोजित होंगे। फैशन आयोजन के तीसरे दिन कपड़ा उद्योग घरानों के डिजाइनर कपड़े पेश किए जाएंगे। देश में फैशन आयोजनों की संस्था पाकिस्तान फैशन डिजाइन परिषद (पीएफडीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) साद अली ने कहा कि वह इस संस्करण के साथ पाकिस्तान में समग्र फैशन उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर उत्साहित हैं।”
उन्होंने बताया, “इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी ब्रांड पाकिस्तानी हैं। हम तीन विभिन्न फैशन क्षेणियों : हाई स्ट्रीट ब्रांड, टेक्सटाइल और मुख्य व उभरते लग्जरी डिजाइनरों सहित पीएसएफडब्लू के दायरे में ही विभिन्न मंच मुहैया करा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य पाकिस्तान में फैशन कारोबार को बढ़ावा देना है, जिसके लिए हमने इन तीन विभिन्न श्रेणियों को शामिल किया है, जो बिक्री के लिए भी पेश हैं।” अली के मुताबिक, “इस साल हमारे पास एक पूरी कार्यक्रम सूची है, जिसके जरिए यह पता चलेगा कि कौन-से डिजाइनर किस समय और कहां उपलब्ध होंगे। ये सभी प्रेस और मीडियाकर्मियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।”
शो के संदर्भ में बात करें तो फहाद हुसैन, एचएसवाई, हुमा और आमिर अदनान, मिशा लखानी, म्यूज, निकी नीना, नीदा अजवर अटेलियर, उमर फारुख, सायरा शकीरा, सना सफीनाज, सानिया मसकतिया, हीना बट्ट, जारा शाहजहां और जोनिया अनवर जैसे डिजाइनर अपने लग्जरी संग्रह पेश करेंगे। पीएफडीसी नताशा कमाल और सईदा अमीरा जैसा डिजाइनरों के लिए एकल रैंप प्रस्तुति भी पेश करेगा, जिसमें उनके लग्जरी संग्रह शामिल होंगे। इन परिधान संग्रहों को विशेष रूप से युवाओं के लिए तैयार किया गया है।
हाई स्ट्रीय फैशन शो में हसन रियाज, बीच ट्री, शिनयेर, एरम खान, जनरेशन, हाउश ऑफ अर्सलान इकबाल, राया गिलानी और शिरीन हसन अपने संग्रह पेश करेंगे, जिनमें समकालीन किफायती कपड़ों की श्रृंखला पेश की जाएगी। टेक्सटाइल शो के दिन अलकाराम स्टूडियो, गुल अहमद, हारमनी, हाउस ऑफ इत्तेहाद, शुबिनक और वर्दा प्रिंट के शो पेश होंगे। पीएफडीसी की अध्यक्ष शहयार सैगल ने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम फैशन कारोबार और व्यापार को लाभ पहुंचाने के लिए है।
लाइफ स्टाइल
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
नई दिल्ली। सुबह उठने के बाद अक्सर लोगों का चेहरा डल नजर आता है, तो आपको कुछ छोटे-छोटे उपाय करने चाहिए जिससे कि आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सके। रात के समय अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करके सोते हैं, तो फिर सुबह आपकी स्किन काफी दमकती हुई नजर आएगी।
आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आप रात के समय चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल से मसाज करके सोएं। इससे आपका चेहरा सुबह उठने पर काफी ग्लोइंग नजर आएगा।
मेकअप उतारकर सोएं
आप अगर मेकअप के साथ ही सो जाते हैं, तो इससे आपका चेहरा डल नजर आने लग जाता है। साथ ही रात के समय मेकअप में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन पर रिएक्ट भी कर सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पिम्पल्स से बचाव के लिए मेकअप उतारकर सोएं।
रात को चेहरे पर सीटीएम जरूर करें
चेहरे को ग्लोइंग बनाने और डलनेस दूर करने के लिए सीटीएम रूटीन को फॉलो करें। इसके लिए रात को सोने से पहले आपको चेहरा क्लींजर से साफ करना है, फिर टोनिंग करने के बाद मॉश्चराइजर लगाना है।
चेहरे पर फेसमॉस्क लगाकर न सोएं
कई ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन पर लिखा होता है कि यह नाइट ग्लोइंग पैक की तरह काम करते हैं और आप इसे रात में लगाकर सो सकते हैं लेकिन हर किसी की स्किन पर यह प्रॉडक्ट सूट नहीं करते हैं, इसलिए रात को कोई भी फेसमास्क लगाकर न सोएं।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार