मनोरंजन
‘पीकू’ ने पोलैंड में भी चखा सफलता का स्वाद
सुरेंद्र भूटानी
वॉरसॉ। दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ रही शूजित सरकार निर्देशित ‘पीकू’ ने अब पोलैंड में भी सफलता पा ली है। पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में 20 मई को फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स एवं अनुज शर्मा की ‘इमेजेस एंड वर्ल्ड्स’ कंपनी की ओर से रिलीज हुई इस फिल्म को जबर्दस्त सराहना मिली है। यह जल्द पोलैंड के क्राको, लॉड्ज, लबलिन, व्रोकला, पॉज्नान जैसे बड़े शहरों में दिखाई जाएगी।
इमेजेस एंड वर्ल्ड्स कंपनी के अध्यक्ष अनुज शर्मा ने कहा कि पोलैंड न केवल बॉलीवुड मसाला फिल्मों का एक बाजार है, बल्कि पोलैंड के सिनेप्रेमी ‘पीकू’ जैसी संजीदा एवं साफ-सुथरी फिल्में देखने के भी इच्छुक हैं।” इंडिया-पोलैंड कल्चरल कमेटी के अध्यक्ष जानुस्ज कर्जीजोव्स्की ने बताया कि पीकू’ ने पोलैंड में एक नया अध्याय शुरू किया है। हम पोलैंड में इसी तरह की रचनात्मक फिल्में देखना चाहते हैं। यह एक जबर्दस्त एवं गुदगुदाने वाली हास्य फिल्म है।”
कर्जीजोव्स्की वॉरसॉ में 200 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में देख चुके हैं। उन्होंने उर्दू कवि सुरेंद्र जाहिद के साथ बॉलीवुड गीतों का पोलैंड की भाषा में अनुवाद भी किया है। भारत में विशेष रुचि रखने वाले एवं थाईलैंड, पुर्तगाल व ब्राजील में पोलैंड के राजदूत रह चुके बोगुस्लाव जकरेव्स्की ने ‘पीकू’ की समीक्षा करते हुए कहा, “अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मैं उनसे बहुत जुड़ाव महसूस कर रहा हूं, क्योंकि उन्होंने मेरे अंदर एक पिता के प्यार को जगाया। मैं उन्हें गोद लेने जैसा महसूस कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि दुनिया के कई संजीदा लोगों ने उनके लिए ऐसा ही महसूस किया होगा।”
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीटेरेनियन एंड ओरिएंटल कल्चर्स के व्याख्याता मैरियुस्ज क्रस्निव्स्की ने बताया, “यह कई बारीकियों वाली एक सादी सी मानवीय कहानी है। अमिताभ एकदम लाजवाब हैं। वह इन दिनों अपनी पिछली एक्शन फिल्मों की तुलना में ऑफबीट फिल्मों में बतौर अभिनेता ज्यादा बेहतर हैं। उनमें किसी भी विश्वस्तरीय अभिनेता से तुलना की संभावना है।” यश राज फिल्म्स ने पूर्व में रानी मुखर्जी अभिनीत ‘मर्दानी’ भी रिलीज की थी। इसे भी पोलैंड में सिनेप्रेमियों ने दिल खोलकर सराहा था।
प्रादेशिक
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी
पटना। भोजुपरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली है। यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने अक्षरा सिंह से गाली-गलौज भी की।।
अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर दो अलग -अलग नंबर से धमकी भरे कॉल आये। कॉल करने वाले ने उनसे 50 लाख रु की मांग की। धमकी में कहा कि अगर रकम समय पर नहीं मिली तो जान से मार देंगे।
अक्षरा सिंह ने इस संबंध में दानापुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। अक्षरा ने शिकायत में उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है,जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे।
वहीं, पूरे मामले पर दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि उन्हें अक्षरा सिंह का आवेदन मिला है, उन्होंने कहा कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। मामले में जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य20 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
मनोरंजन3 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल3 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
नेशनल14 hours ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
ऑटोमोबाइल3 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख