Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पीडीपी नेता को कश्‍मीर में गोलियों से भूनकर मार डाला

Published

on

पाकिस्तान, हत्या, मजदूर, अंधाधुंध गोलीबारी,

Loading

श्रीनगर। पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ) के पुलवामा जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी डार की कुछ आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गनी हमले में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्‍हें  अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीडीपी, पीडीपी नेता, अब्दुल गनी डार, कश्मी्र, श्रीनगर

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा, गनी श्रीनगर जा रहे थे, तभी संदिग्ध आतंकियों ने पाहू और पिंगलन गांव के बीच उन पर गोलियां बरसा दी।

उन्हें बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं एसएमएचएस अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर नाजिर चौधरी का कहना है कि उन्हें (अब्दुल गनी डार) मृत लाया गया था।

 

उत्तर प्रदेश

हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत

Published

on

Loading

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending