खेल-कूद
पेनाल्टी कार्नर पर बचाव की रणनीति पर कर रहे मेहनत : श्रीजेश
एंटवर्प (बेल्जियम) | भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उपकप्तान पी. आर. श्रीजेश ने गुरुवार को कहा कि टीम फिलहाल पेनाल्टी कार्नर पर बचाव की रणनीति को लेकर ज्यादा मेहनत कर रही है। भारतीय टीम अभी हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल में हिस्सा लेने के लिए बेल्जियम में मौजूद है। श्रीजेश ने कहा, “तेज हॉकी और नए नियम के आने के बाद पेनाल्टी कार्नर गोल करने के एक बेहतर मौके के रूप में उभरा है। सब कुछ पल में बदलता है और पेनाल्टी कार्नर में गलती मैच को आपसे बहुत दूर ले जा सकती है।”
श्रीजेश के अनुसार, “गोलकीपर को इस समय बेहद सावधान रहना होता है। हम इस क्षेत्र में और मेहनत कर रहे हैं।” एचडब्ल्यूएल को ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के तौर पर देखा जाता है। टूर्नामेंट में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाली टीमें अगले साल रियो ओलंपिक में क्वालीफाई करेंगी। भारत हालांकि पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत पहले ही ओलंपिक-2016 के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत को फ्रांस, पोलैंड, पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के साथ पूल-ए में रखा गया है। पूल-बी में चीन, आयरलैंड, मलेशिया, ब्रिटेन और बेल्जियन की टीमें हैं। भारत अपना पहला मैच फ्रांस के खिलाफ 20 जून को खेलेगा। केरल के श्रीजेश ने कहा कि वह अपनी चपलता पर और मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि इसका फायदा टूर्नामेंट के मैचों में देखने को मिलेगा।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल24 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल7 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी