अन्तर्राष्ट्रीय
पेयजल संकट के लिए वैकल्पिक तैयारी नहीं थी : यामीन
माले| मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने स्वीकार किया है कि राजधानी में पेयजल संकट का प्रमुख कारण तैयारियों की कमी थी, बावजूद इसके उनकी सरकार ने इस समस्या से निपटने में सराहनी काम किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति यामीन ने पेयजल संकट पर रविवार को पहली बार जनता से बात की और कहा कि इस तरह के संकटों से निपटने के लिए पहले से तैयारियां नहीं थीं।
उन्होंने कहा, “इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए हमारे पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी। हालांकि परिस्थिति को फिर से सामान्य बनाने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है।”
यामीन ने कहा कि एमडब्ल्यूएससी के नौ पैनलों में से पांच की पूरी तरह से मरम्मत करा ली गई है। इस काम में दो करोड़ डॉलर की अनुमानित लागत आएगी, जिसका वहन फिलहाल सरकार करेगी।
माले में पिछले गुरुवार को एमडब्ल्यूएससी के विलवणीकरण संयंत्र में आग लग गई थी और वे खराब हो गए थे। इससे तकरीबन 130,000 लोगों को बोतलबंद पेयजल की कमी से जूझना पड़ा था।
इस संकट के समय में भारत, चीन और श्रीलंका ने मावदीव में भारी मात्रा में बोतलबंद पानी भेजा था। मालदीव के राष्ट्रपति ने इस सहायता के लिए अपने पड़ोसी देशों को धन्यवाद दिया।
राजधानी मालदीव में रहने वाले 130,000 लोग एक दिन में लगभग 14,000 मीट्रिक टन पानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पूरी तरह से काम करने के बाद भी संयंत्र से मात्र 20,000 टन पानी ही उत्पादित होता है।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म35 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार