Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पेले को अस्पताल से मिली छुट्टी, प्रशंसकों को धन्यवाद कहा

Published

on

Loading

 

रियो डी जेनेरियो | महान फुटबाल खिलाड़ी पेले को साउ पाउलो के उस अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जहां उनका इलाज चल रहा था। पेले ने अस्पताल से बाहर आने के बाद शुभकामनाओं एवं दुआओं के लिए दुनिया भर में फैले अपने लाखों प्रशंसकों का धन्यवाद किया।

पेले ने कहा, “मैं उन दोस्तों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरी बेहतरी के लिए दुआ की और जिन्होने मेरे लिए संदेश भेजे। यह मैंने सोचा नहीं था क्योंकि मुझे चीन, पाकिस्तान और यूरोप के लगभग हर देश से संदेश प्राप्त हुए। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे साथ दुनिया भर के इतने सारे लोग हैं।”

पेले को 24 नवम्बर को अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में मूत्र सम्बंधी संक्रमण के बाद भर्ती किया गया था। शुरूआत में उन्हें एंटीबायोटिक्स पर रखा गया लेकिन बाद में उन्हें आईसीयू में डायलेसिस पर रखा गया, जिसके कि उनकी एक किडनी पर अतिरिक्त दबाव न पड़े।

पेले ने कहा कि वह अब रियो ओलम्पिक की ओर देख रहे हैं। रियो में 2016 में ओलम्पिक खेलों का आयोजन होना है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending