Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पेशावर में आंतकी हमले के बाद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई

Published

on

Loading

गया| पाकिस्तान के पेशावर के एक स्कूल में आतंकी हमले के बाद बौद्घ धर्मावलंबियों के प्रसिद्घ तीर्थस्थल बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बुधवार की शाम आतंकी हमले से निपटने के लिए सैन्य अभ्यास भी किया गया। गया की जिला पुलिस के अनुसार, महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को और पुख्ता किया गया है। मंदिर में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। बोधगया के सभी बौद्घ मठों और होटलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बुधवार देर रात पूरी सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया।

तिवारी ने गुरुवार को बताया कि पहले भी बोधगया में आतंकी हमला हो चुका है। इन दिनों बोधगया आने वाले पर्यटकों, खासकर विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बिहार सैन्य बल की तीन कंपनियां मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं। सीसीटीवी कैमरों के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में प्रति दो घंटों में तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, इसके लिए श्वान दस्ते की तैनाती की गई है।

मान्यता है कि महात्मा बुद्घ को बोधगया में महाबोधि वृक्ष के नीचे तपस्या करते हुए ज्ञान प्राप्त हुआ था। बौद्घधर्म के अनुयायियों के लिए बोधगया काफी महत्वपूर्ण स्थान है। बोधिवृक्ष के पास ही महाबोधि मंदिर है। वर्ष 2002 में यूनेस्को ने इस मंदिर परिसर को विश्व धरोहर घोषित किया था।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending