Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

पैनासोनिक ने 4के हाइब्रिड कैमरा लुमिक्स एफजेड2500 उतारा

Published

on

Loading

Panasonic_Indiaबैंगलोर | इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 4के हाइब्रिड कैमरा लुमिक्स एफजेड2500 उतारा, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ ही आधुनिक शौकिया फोटोग्राफरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि अत्याधुनिक विषेशताओं के साथ नया पैनासोनिक लुमिक्स एफजेड2500 किसी भी परंपरागत कॉम्पैक्ट कैमरा की तुलना में बेहतर है। यह ब्रिज कैमरा की पैनासोनिक की श्रृंखला में सबसे नई पेशकश है। लुमिक्स एफजेड2500 कैमरा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी दोनों के लिए अत्यधिक उन्नत परफॉर्मेस देता है। इस लॉन्च के साथ पैनासोनिक का लक्ष्य छोटे एवं मध्यम शहरों में अपने बाजार का विस्तार करना है।

कंपनी ने बताया कि नया एफजेड2500 4के टेक्नॉलॉजी के साथ प्रोफेशनल क्वालिटी पर खरा उतरेगा। अनलिमिटेड 4के वीडियो रिकॉर्डिग इसे परंपरागत कॉम्पैक्ट कैमरा से काफी बेहतर बना देती है। इसके अलावा इसमें 4के टेक्नॉलॉजी के साथ 30एफपीएस (फ्रेम प्रति सेकेंड) में वीडियो बनाई जा सकती है।

पैनासोनिक इंडिया के उत्पाद प्रमुख (डिजिटल इमेजिंग) गौरव धवरी ने कहा, “लुमिक्स एफजेड2500 प्रोफेशनल ग्राहकों एवं उन अमेचर्स पर केंद्रित है, जो 4के वीडियो क्वालिटी के साथ पिक्च र्स में भी डीएसएलआर जैसी क्वालिटी पसंद करते हैं। 4के वीडियो के साथ प्रोफेशनल्स को वीडियो समाधान प्रदान करते हुए यह भारतीय बाजार के लिए एक उत्तम वीडियो एवं फोटो हाइब्रिड कैमरा है, जो ईवेंट्स एवं डॉक्युमेंटरी के लिए बेहतरीन प्रोफेशनल वीडियो क्वालिटी प्रदान करता है। यह कैमरा 20एक्स जूम एवं 1 इंच, 20 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है।”

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending