Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पॉलिथीन मुक्त गोमती को लेकर निकाली गई ‘सनातन एकता यात्रा’

Published

on

सनातन धर्म, ‘सनातन एकता यात्रा’, डालीगंज बाजार, पॉलिथीन मुक्त, पॉलिथीन मुक्त गोमती

Loading

सनातन धर्म, ‘सनातन एकता यात्रा’, डालीगंज बाजार, पॉलिथीन मुक्त, पॉलिथीन मुक्त गोमती

                       clean-gomti-yatra

लखनऊ । सनातन धर्म व संस्कृति को विस्तार के साथ स्वछ गोमती, स्वछ लखनऊ, पॉलिथीन मुक्त गोमती को लेकर सनातन महासभा ने रविवार को सनातन एकता यात्रा भवानी चौराहा जानकीपुरम विस्तार से निकाली।

राम राम बैंक चौराहा, अलीगंज, कपूरथला, आई चौराहा, होते हुये डालीगंज बाजार, मनकामेश्वर मन्दिर होते हुये हनुमान सेतु मन्दिर पर समाप्त हुयी। यात्रा में वन्दे मातरम्, गोमती मइया की जय, जय सनातन आदि जयकारे गूंज रहे थे। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहन (बाइक) शामिल थी।

संयोजक डॉ. प्रवीण ने बताया कि सनातन एकता यात्रा का आयोजन लखनऊ शहर का जीवन मां गोमती को पॉलिथीन मुक्त बनाना है और घर घर सनातन संस्कृति और धर्म को लेकर जागरण है। लखनऊ को स्वछ बनाने को लेकर आम जनता को प्रेरित करना।

प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि इस बार पूर्णिमा को आयोजित 20 वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती 13 दिसंबर को विकलांगो की समृद्धि को लेकर होगी। इस बार 11 विकलांग बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गोद भी लिया जायेगा। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विकलांग बच्चों द्वारा आयोजित होंगे।

आज की यात्रा में शंखनाद भी हुआ और विशेष रूप से अधिवक्ता रमेश अवस्थी,संतोष पाण्डेय, सुरेश बाजपेयी, राम तिवारी, दिव्या शुक्ला, राजीव गुप्ता, विकास मिश्र, नैनी भरद्वाज, मनु सिंह, धर्मेन्द्र वर्मा, मनोज दास, शिवकुमार यादव, कीर्ति मिश्रा आदि उपस्तिथ हुए।

 

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने निकाला नया नारा…. ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा के मोरना क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने नए नारा देते हुए कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई। इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा।

इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

Continue Reading

Trending