खेल-कूद
पोलार्ड, ब्रावो को बाहर करना वेस्टइंडीज के लिए घातक : लारा
क्राइस्टचर्च। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने आईसीसी विश्व कप टीम में कीरन पोलार्ड और ड्वायन ब्रावो को शामिल नहीं किए जाने के फैसले पर कहा है कि यह अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लारा ने कहा कि वह इस फैसले से बेहद हैरान हैं।
लारा ने अपना यह विचार समाचार पत्र ‘त्रिनिदाद गार्डियन’ के लिए लिखे लेख में व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज को सोमवार को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लारा ने लिखा, “यह समझना मुश्किल है कि आखिरी क्यों ब्रावो और पोलार्ड को टीम से बाहर रखने का फैसला किया गया। पोलार्ड की टीम में मौजूदगी और उनका आत्मविश्वास न केवल साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाता है, बल्कि विरोधी टीमों में भी एक डर पैदा करता है।”
गौरतलब है कि ब्रावो पिछले साल भारत दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने वाली कैरेबियाई टीम के कप्तान थे। कैरेबियाई टीम ने यह दौरा अपने बोर्ड से वेतन विवाद के कारण छोड़ा था। माना जा रहा है कि इस विवाद में अहम भूमिका में निभाने के कारण ब्रावो और पोलार्ड जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष क्लाइव लॉयड हालांकि लगातार इससे इंकार करते रहे हैं। लॉयड ने कहा था कि युवा खिलाड़ियों को जगह देने के लिए ब्रालो और पोलार्ड को बाहर रखने का फैसला किया गया।
कैरेबियाई टीम को पूल-बी में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेलना है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन