नेशनल
प्रद्युम्न की याद में ‘बाल भयमुक्ति अभियान’ शुरू
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बर्बर हत्या का शिकार हुए दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न के नाम पर स्थापित संस्था प्रद्युम्न फाउंडेशन ने रविवार को देशभर के बच्चों की सुरक्षा के लिए ‘बाल भयमुक्ति अभियान’ का आगाज किया।
मृतक प्रद्युम्न के पिता बरुण चंद्र ठाकुर ने कहा कि निजी स्कूलों के संचालक अपनी मनमानी चलाते हैं, जिसके चलते बच्चों के माता-पिता व अभिभावक हमेशा परेशान रहते हैं। प्रद्युम्न फाउंडेशन का मकसद उनकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए काम करेगा। उन्होंने लोगों से इस मुहिम में साथ देने की अपील की।
प्रद्युम्न की मां सुषमा ठाकुर ने भी लोगों से प्रद्युम्न फाउंडेशन से जुड़कर देश के करोड़ों बच्चों की सुरक्षा के लिए इस मुहिम को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
अभियान की इसी कड़ी में नई दिल्ली के राजेंद्र भवन में ‘ट्विंकल ट्विंकल लिट्ल स्टार’ थीम पर सिम्पोजियम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रद्युम्न के माता-पिता के अलावा सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश ज्ञानसुधा मिश्रा, थियेटर कलाकार राज उपाध्याय, बाल अधिकार कार्यकर्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अशोक अग्रवाल, प्रद्युम्न हत्याकांड में मुकदमे की पैरवी कर रहे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुशील के. टेकरीवाल, शिक्षाविद् व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बीरबल झा, अधिवक्ता कमलेश मिश्रा समेत सैकड़ों स्कूली बच्चों के माता-पिता ने हिस्सा लिया।
न्यायमूर्ति ज्ञानसुधा मिश्रा ने भारत के करोड़ों बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रद्युम्न के माता-पिता के साथ सड़कों पर उतरे लोगों को व्रतधारी कहा और उनकी इस मुहिम में हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिलाया।
पूर्व न्यायाधीश ने प्रद्युम्न की हत्या जैसे मानवीय अपराध को झकझोर देनेवाली घटना बताते हुए कहा कि निजी स्कूलों के लिए नियमन की जरूरत है। उन्होंने कहा, निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर संसद में चर्चा होनी चाहिए और इन स्कूलों पर नियमन के लिए इन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन किया जाना चाहिए।
वहीं, थियेटर कलाकार राज उपाध्याय ने शिक्षा-व्यवस्था की दुर्वस्था के लिए सरकारी तंत्र को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ऊर्जा ऊपर से नीचे की ओर संचरित होती है। मतलब, तंत्र ईमानदार होगा, तो उसका हर अंग ठीक से काम करेगा।
उपाध्याय ने बच्चों में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति के लिए स्कूली व्यवस्था के साथ-साथ पारिवारिक माहौल और माता-पिता की सोच में आए परिवर्तन को भी जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, आज बच्चे कंफ्यूज्ड हैं, क्योंकि परिवार और स्कूल में जो माहौल उनको मिल रहा है, उसमें उसका सही मार्गदर्शन नहीं हो पा रहा है।
उपाध्याय ने बरुण चंद्र ठाकुर को उनकी इस मुहिम में साथ देने का भरोसा दिलाया और उम्मीद जताई कि इस मुहिम से देश की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव आ सकता है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने स्कूलों में नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। उनका कहना था कि आज बच्चों को संस्कार की शिक्षा न तो घर में मिलती है और न ही स्कूलों में।
बाल-अपराध और बाल-श्रम के मसलों पर काफी काम कर चुके अग्रवाल ने आंकड़ों के साथ बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की व्यवस्था ठीक नहीं होने से 38 फीसदी बच्चे स्कूल स्तर पर ही पढ़ाई छोड़ देते हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता टेकरीवाल ने प्रद्युम्न के माता-पिता के साहस और उनके निर्णय की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बरुण ठाकुर ने अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए जो हिम्मत दिखाई है, उसी का नतीजा है कि इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।
कार्यक्रम में डॉ. बीरबल झा रचित गीत ‘क्या गुनाह था उस बच्चे की’ को बिहार की गायिका संजना प्रियदर्शनी ने स्वर दिया। इस गीत ने सबको रुला दिया।
सेमिनार के बाद प्रद्युम्न की याद में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें न्यायमूर्ति ज्ञानसुधा मिश्रा ने भी हिस्सा लिया। बच्चों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरीं सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि बरुण ठाकुर की इस मुहिम से अगर देश में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई नीतिगत फैसला लिया जाता है, तो वह दिवंगत प्रद्युम्न की ओर से समाज को एक अमूल्य देन साबित होगा।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख