मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री का ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का आह्वान
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ देश में एकजुटता पर बल देते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का आह्वान किया। यहां राजपथ पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में भाई-भतीजावाद की आलोचना करते हुए कहा कि सरदार पटेल के जीवन ने हमें बताया कि राजनीति में आने के लिए रसूखदार संबंधों की जरूरत नहीं होती। इस मौके पर उन्होंने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ योजना की रूपरेखा का ऐलान किया, जिसके तहत दो राज्य एक साल के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।
मोदी ने यहां एकत्रित हजारों लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई, जिनमें स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र, अर्धसैनिक बलों के जवान और दिल्ली में तथा इसके आसपास रहने वाले लोग शामिल थे। ये लोग शनिवार को अल सुबह ही राजपथ पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश शासन देश को बांटना चाहते थे और इसलिए उन्होंने ‘प्रिंसली स्टेट्स’ (शाही राज्यों) के बीच संघर्ष पैदा किया, लेकिन सरदार पटेल ने उन परिस्थितियों में भी देश को एकजुट किया। मोदी ने कहा, “सरदार पटेल ने अपने राजनीतिक कौशल का परिचय दिया। ‘प्रिंस्ली स्टेट्स’ को मनाना मुश्किल था, लेकिन पटेल ने इसमें सफलता पाई। इससे पहले चाणक्य ने देश को एकजुट रखने की कोशिश की थी और बाद में सरदार पटेल ने भी ऐसा ही प्रयास किया।”
मोदी ने नई योजना ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की रूपरेखा पेश करते हुए कहा कि सरकार इस योजना पर राज्यों के विचार-विमर्श कर रही है। इसके तौर-तरीकों पर काम करने के लिए सरकार ने एक समिति का भी गठन किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दो राज्य एक साल के लिए एक-दूसरे के साथ अद्भुत तालमेल करेंगे और सांस्कृतिक तथा छात्रों के आदान-प्रदान में बेहतरीन साझेदारी की मिसाल पेश करेंगे। मोदी ने कहा कि सरदार ने हमें ‘एक भारत’ दिया है और अब हमें इसे ‘श्रेष्ठ भारत’ बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने 1920 के दशक के दौरान अहमदाबाद के महापौर के रूप में सरदार पटेल के अभियानों को भी याद किया, जिसमें स्वच्छता से जुड़ा अभियान और महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। मोदी ने शनिवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म4 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद6 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद9 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल12 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी